ADVERTISEMENT

काम करने के लिए TCS, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट बेस्ट कंपनियां: LinkedIn

TCS ने इस लिस्ट में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर एक्सेंचर और तीसरे पर कॉग्निजेंट है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:59 PM IST, 16 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत में काम करने के लिए टॉप कंपनियों की लिस्ट जारी की है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services, TCS) ने इस लिस्ट में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर एक्सेंचर (Accenture) और कॉग्निजेंट (Cognizant) तीसरे नंबर पर हैं.

लिंक्डइन ने मंगलवार को 2024 की लिस्ट जारी की. इसमें टॉप 3 कंपनियां तो IT सेक्टर की हैं, लेकिन, टॉप 25 कंपनियों में 9 बैंकिंग सेक्टर से हैं.

लिंक्डइन की इस लिस्ट के मुताबिक, टॉप 25 बड़ी कंपनियों, 15 मिड-साइज कंपनियों की लिस्ट हैं. ये लिस्ट डिमांड वाली स्किल, टॉप लोकेशन और बड़े जॉब फंक्शन के आधार पर तैयार की गई है.

500+ कर्मचारियों वाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पिछले साल भी टॉप पर थी.

बात करें इस लिस्ट की, तो बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने भी इस लिस्ट में बाजी मारी है. मैक्वायरी ग्रुप चौथी रैंक पर, मॉर्गन स्टेनली पांचवीं, JP मॉर्गन चेज छठवीं रैंक पर हैं.

सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस (SaaS) प्लेटफॉर्म लेंट्रा (Lentra) ने टॉप मिड-साइज कंपनियों की लिस्ट में पहली रैंक पर है. इसमें दूसरे नंबर पर मेकमायट्रिप है.

इस लिस्ट में फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी नायका, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 भी शामिल हैं.

लिस्ट के मुताबिक, 'फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में इन्वेस्टर रिलेशंस, कैपिटल मार्केट्स और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसी इन-डिमांड स्किल शामिल हैं. टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर, डेटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस जैसी स्किल हैं'.

रेवेन्यू एनालिसिस, नॉन प्रॉफिट मैनेजमेंट और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट कुछ ऐसी स्किल हैं, जो तेजी से डिमांड में आ रही हैं.

भारत की सिलिकॉन वैली कहलाने वाला शहर बेंगलुरु टॉप पर है. इसके बाद लिस्ट में हैदराबाद, मुंबई और पुणे भी लिस्ट में शामिल हैं.

लिंक्डइन ने कहा कि इन कंपनियों की रैंकिंग के 8 मानक हैं. एडवांस करने की योग्यता, स्किल ग्रोथ, कंपनी की स्थिरता, बाहरी मौके, कंपनी में समानता, जेंडर डायवर्सिटी, एजुकेशनल बैकग्राउंड और कर्मचारियों की मौजूदगी इसके 8 मानक हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT