ADVERTISEMENT

QS Global MBA Ranking: बेहतर स्थिति में भारत; टॉप-100 में 4 इंडियन इंस्टीट्यूट, IIM बेंगलुरु सबसे ऊपर

कुल 11 संस्थानों ने बनाई लिस्ट में जगह. IIM अहमदाबाद की पोजीशन गिरी, IBS और IIM कोलकाता ऊपर चढ़े
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:50 AM IST, 26 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

QS World University Global MBA Ranking: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल MBA रैंकिंग 2024 में इस बार 11 भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है.

इस रैंकिंग में टॉप-100 बैंड में चार इंडियन यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है. इनमें IIM बेंगलुरु, IIM अहमदाबाद, IIM कोलकाता और IBS (Indian Business School) शामिल हैं. ये रैंकिंग 315 संस्थानों के लिए जारी की जाती है. पिछली बार भारत से इस लिस्ट में 9 संस्थान शामिल थे.

लिस्ट में इस बार IIM बेंगलुरु 48वें नंबर पर है, जबकि IIM अहमदाबाद 53, IIM कोलकाता 59 और IBS 78वें पायदान पर रहा. पिछली बार भी यही चार संस्थान टॉप-100 में जगह बना पाए थे.

IIM अहमदाबाद की रैंकिंग में गिरावट, IIM बेंगलुरु ने पछाड़ा

इनमें से IIM अहमदाबाद की रैंकिंग में 6 पायदान की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि IBS की रैंकिंग में कोई फेरबदल नहीं हुआ. IIM बेंगलुरु और IIM कोलकाता की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

  • IIM बेंगलुरु: 2024 में 48वां पायदान. 2023 में 53वां पायदान

  • IIM अहमदाबाद: 2024 में 50वां पायदान. 2023 में 44वां नंबर

  • IIM कोलकाता: 2024 में 59वां नंबर. 2023 में 68वां नंबर

  • IBS: 2024 और 2023 में 78वां नंबर

इन संस्थानों को भी मिली जगह

IIM इंदौर, IIM लखनऊ और IIM अहमदाबाद 150-200 नंबर के बैंड में हैं. जबकि IMI दिल्ली, MDI गुड़गांव और XLRI 201-250 बैंड में है. वहीं IMI कोलकाता 251+ ब्रैकेट में है.

सबसे ऊपर स्टैनफोर्ड

लिस्ट में सबसे ऊपर स्टैनफोर्ड GSB का MBA है. वहीं दूसरे नंबर पर व्हॉर्टन स्कूल और तीसरे पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल काबिज हैं.

दरअसल Quacquarelli Symond World University Global MBA रैंकिंग में 315 संस्थानों की रैंकिंग की जाती है. इस रैंकिंग में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट, थॉट लीडरशिप, एम्प्लॉयबिलिटी, एंटरप्रेन्योरशिप, एल्यूमनाई आउटकम, डायवर्सिटी फ्रंट जैसे पहलुओं को शामिल किया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT