Welspun Corp Shares: पाइप मैन्युफैक्चरर वेलस्पन कॉर्प अब एक मल्टीबैगर स्टॉक है, क्योंकि पिछले पांच सालों के अंदर इस शेयर में 1000% से अधिक की तेजी आई है. यही नहीं आखिरी 12 महीनों में इस शेयर ने 72.93% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच सालों में 992.48% का रिटर्न मिला है. इस साल अब तक इसने 7.98% की बढ़त दर्ज की है, शेयर ने 10 जून को 994 रुपये का हाई और 7 अप्रैल को 664.30 रुपये का लो लेवल टच किया था.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 6 एनालिस्ट ने इस काउंटर पर 'बाय' कॉल की है, जिससे इस शेयर में तेजी का पता चलता है. वहीं ज्यादातर ब्रोकर ने 12-महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 1,004.75 रुपये सेट किया है, जिसमें 13.4% का इजाफा हुआ है.
कंपनी को हाल ही में मिडिल ईस्ट में एक अहम ऑफशोर परियोजना के लिए 50 किलोमीटर LSAW पाइप्स और बेंड्स की सप्लाई के लिए एक एक्सपोर्ट का ऑर्डर मिला था. 7 मई 2025 से वेलस्पन कॉर्प को इंडिया पाइप्स फैसिलिटी के लिए कुल मिलाकर लगभग 450 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. ये ऑर्डर FY 2026 और 2027 में पूरे किए जाएंगे.
कंपनी ने मार्च 2025 को खत्म हुए FY में 14,167 करोड़ रुपये की कुल रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें नेट प्रॉफिट 71.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,908 करोड़ रुपये का रहा. वहीं EBITDA 1,858 करोड़ रुपये का रहा, जबकि मार्जिन 13.1% का दर्ज किया गया.
वेलस्पन कॉर्प के मैनेजमेंट ने कहा है कि FY 2026 में भी कंपनी मजबूती के साथ आगे जाएगी, जिसमें 25% की मजबूत साल-दर-साल रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है, जो पिछले साल के 13,978 करोड़ रुपये की तुलना में 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
EBITDA में भी 18% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 1,858 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो जाएगा. कंपनी को 20% से ज्यादा का रिटर्न कैपिटल एंप्लॉयड पर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, वेलस्पन कॉर्प का टारगेट है कि वो अपने नेट लोन से EBITA अनुपात को 1 से नीचे रख पाए, जिससे एक मजबूत बैलेंस शीट का पता चलता है.