ADVERTISEMENT

ब्रोकरेजेज बजाज ऑटो पर बुलिश, टाटा टेक पर 'UNDERPERFORM' की रेटिंग, OMCs पर खरीद की राय

नोमुरा की भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर राय बुलिश है. सिटी रिसर्च ने RR काबेल पर अपना कवरेज शुरू करते हुए 'BUY' रेटिंग दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:25 AM IST, 20 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

JP मॉर्गन (JP Morgan) से लेकर नोमुरा (Nomura) तक तमाम टॉप ब्रोकरेजेज ने कई सेक्टरों को लेकर अपनी राय रखी है. JP मॉर्गन जहां इंजीनियरिंग के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर पर बुलिश है, वहीं इसने टाटा टेक्नोलॉजीज को 'UNDERPERFORM' रेटिंग दी है.

इसके साथ ही, नोमुरा की भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर राय बुलिश है. सिटी रिसर्च ने RR काबेल पर अपना कवरेज शुरू करते हुए 'BUY' रेटिंग दी है.

टाटा टेक्नोलॉजीज पर JP मॉर्गन की राय

  • टारगेट प्राइस 800 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • कंपनी का ER&D सेक्टर सबसे बेहतर

  • कंपटीटर्स के 18% के मुकाबले FY24-26E के लिए कंपनी का अर्निंग CAGR 16% का अनुमान

  • 1-ईयर फॉरवर्ड P/E में 53x का वैल्यूएशन रहने का अनुमान

बजाज ऑटो पर बर्नस्टीन की राय

  • 9,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए अनुमान में बढ़ोतरी

  • एक्सपोर्ट में सुधार, घरेलू वॉल्यूम में तेजी रहे बड़े कारण

  • लॉन्ग टर्म रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ अनुमान में 1-2% की बढ़ोतरी

  • EV बिजनेस की वैल्यू $1.6 बिलियन

  • FY30 तक EV वेंचर के ई-स्कूटर में 12% मार्केट शेयर का अनुमान

RR काबेल पर सिटी की राय

  • 1,728 रुपये टारगेट प्राइस और BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • प्री-टैक्स ROCE 18% पर

  • एक्सपोर्ट, पावर केबल में बढ़ता कंट्रिब्यूशन, ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते मार्जिन में सुधार

  • मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क, FMEG बिजनेस में सफलता के शुरुआती संकेत

  • FY24-26E के लिए 28% EPS CAGR का अनुमान

Syrma पर जेफरीज की राय

  • 640 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल, कई वर्टिकल में कंपनी अच्छी तरह से फैली हुई

  • FY24-26e में कुछ वर्टिकल में इंक्रिमेंटल फोकस के चलते सेल्स/PAT CAGR 36%/57% रहने का अनुमान

  • FY24-26e के लिए RoCE दोगुने से 21% होने का अनुमान

  • मार्च'26 EPS के लिए टारगेट P/E 38x पर

गुजरात गैस पर सिटी की राय

  • 450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ DOWNSIDE रेटिंग

  • LNG कीमतों में बढ़ोतरी से वॉल्यूम रिकवरी सीमित

  • वॉल्यूम ग्रोथ लोगों के अनुमान से कम

HPCL, IOCL, BPCL जैसी OMCs पर नोमुरा की राय

  • HPCL, IOCL और BPCL के लिए टारगेट प्राइस क्रमशः 570 रुपये, 195 रुपये और 735 रुपये

  • चुनाव के बाद तेल कंपनियों की ओर से कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा

  • फैक्टर मार्केटिंग मार्जिन 3 रुपये/लीटर

  • CY24/25 के लिए हेल्दी रिफाइनिंग आउटलुक

  • डिमांड-सप्लाई पॉजिटिव, ग्लोबल इंन्वेंट्री लेवल से रिफाइनिंग सेगमेंट को सपोर्ट मिलेगा

  • रिफाइनिंग मार्जिन $9/बैरल होने का अनुमान

डाबर पर नुवामा की राय

  • 680 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • प्रीमियमाइजेशन और मौजूदा कैटेगरी को स्केल अप करने पर फोकस

  • कीमतें बढ़ाने से मुनाफा बढ़ा

  • 8-10% A&P पर खर्च से 20%+ EBITDA मार्जिन का सुधार

  • शॉर्ट टर्म में 16 लाख आउटलेट का लक्ष्य

  • ग्रामीण बिजनेस में स्थिरता एक बड़ी वजह

  • मार्जिन बढ़ने से Q4FY24 के लिए वॉल्यूम मिड-सिंगल डिजिट की बढ़ोतरी का अनुमान

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT