ADVERTISEMENT

BSE, RIL पर ब्रोकरेजेज बुलिश; बजाज फाइनेंस, IOC पर सहित तमाम कंपनियों पर जानें क्या है नए टारगेट प्राइस!

तमाम ब्रोकरेजेज ने कंपनियों के आने वाले परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी10:28 AM IST, 21 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी नजर आ रही है. US फेड की ओर से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का असर भारतीय बाजार पर साफ नजर आ रहा है. इस बीच तमाम ब्रोकरेजेज ने कंपनियों के आने वाले परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है.

BSE पर इन्वेस्टेक की राय

  • 2,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • इक्विटी डेरिवेटिव्स वॉल्यूम में मजबूत पकड़ जारी रहने का अनुमान

  • मार्च 2024 में मार्केट शेयर QoQ आधार पर 4.2% से बढ़कर 15%, लगभग 3 गुना हुआ

  • मार्जिन और मुनाफे पर नजरिया साफ होने, Q4'24e में मार्जिन प्रोफाइल में सुधार का अनुमान

  • करेक्शन से खरीदने की सलाह

  • FY24-26E के लिए 40-45% EPS CAGR ग्रोथ का पोटेंशियल, फिलहाल FY26e ~24x पर हो रहा ट्रेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 3,210 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • MNRE हाइड्रोजन हब इनीशिएटिव रिलायंस के गीगा-स्केल इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का हिस्सा

  • रिलायंस का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन $1/किलोग्राम से कम

  • Q4FY24 O2C अर्निंग मजबूत होने का अनुमान

  • सोलर PV गीगा फैक्ट्री, बैट्री पैक प्रोडक्शन FY25 में शुरू होने का अनुमान

  • मीडियम टर्म के लिए स्टैंडअलोन इकाई की एनर्जी कॉस्ट में 30-40% की गिरावट का अनुमान

  • FY24-26 के लिए सब्सक्रिप्शन/ARPU में 5%/4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रिटेल में 29% CAGR EBITDA का अनुमान

बजाज फाइनेंस पर PNB पारिबास की राय

  • 9,040 रुपये टारगेट प्राइस और OUTPERFORM रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • रिटेल/MSME प्रोडक्ट में सबसे बड़ी NBFC

  • क्रॉस सेल/अपसेल मॉडल में कंपनी को सफलता

  • कंपनी के परफॉर्मेंस में कोई रुकावट नहीं

  • कंपनी की ग्रोथ का वैल्यूएशन पर सीधा असर

  • FY25E के लिए PBV 4.4x के मल्टिपल पर

IOCL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 179 रुपये के साथ BUY की रेटिंग

  • पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटने और क्रूड की कीमतें बढ़ने, PSUs के मुनाफा लेने से सेंटिमेंट पर असर

  • कीमतों में कटौती अस्थायी, मीडियम टर्म के लिए शानदार एंट्री पॉइंट

  • मार्जन पर पॉजिटिव लेकिन भूराजनीतिक हलचलों के चलते डाउनसाइड रिस्क

  • OMC प्रिफरेंस ऑर्डर: BPCL, IOCL, HPCL

IRB इंफ्रा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • टारगेट प्राइस 60 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये

  • रेटिंग SELL से बदलकर ADD

  • प्राइवेट InvIT एसेट के लिए ट्रैफिक अनुमान में एडजस्टमेंट के चलते अपग्रेड

  • FY24 के लिए NHAI के BOT पाइपलाइन से 44,400 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान

  • मजबूत बैलेंस शीट के साथ कंपनी का मार्केट शेयर भी बेहतर

  • FY24-26 के लिए अनुमान 1% से बदलकर 7%

BofA सिक्योरिटीज ग्लोबल फंड मैनेजर सर्वे

  • ग्रोथ अनुमान 2 साल के उच्चतम स्तर पर = शेयर का एलोकेशन 2 साल के उच्चतम स्तर पर

  • यूरोप, इमर्जिंग मार्केट्स और फाइनेंशियल्स में बड़े बदलाव का अनुमान

  • बबल में AI, 45% ने असहमति जताई, 40% ने सहमति जताई

महानगर गैस पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 1,515 रुपये से बढ़ाकर 1,540 रुपये

  • फीडस्टॉक कॉस्ट में गिरावट के बीच कीमतें घटने पर मार्जिन पर प्रभाव

  • HPHT गैस की मौजूदा कीमतों में 10% गिरावट का अनुमान

  • यूनियन एनविरो के अधिग्रहण से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलने का अनुमान

  • 20% करेक्शन से रिस्क रिवॉर्ड पक्ष में होने का अनुमान

एशिया इमर्जिंग मार्केट्स (EM) इक्विटी स्ट्रैटेजी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • जापान और भारत में शानदार तेजी आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • चीन पर दबाव

  • कोरिया और ताइवान में सेमीकंडक्टर शेयर पर HOLD आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • भारत के लिए ग्लोबल ट्रेंड्स से FDI और पोर्टफोलियो फ्लो में सपोर्ट मिलने का अनुमान

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT