ADVERTISEMENT

Brokerage View: LIC, ऑयल इंडिया, हिंडाल्को पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

सिटी ने LIC का टारगेट प्राइस घटाकर 1255 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ऑयल इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स और हिंडाल्को पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:05 PM IST, 29 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नैटको फार्मा पर नुवामा ने BUY रेटिंग के साथ 1200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, सिटी ने LIC का टारगेट प्राइस घटाकर 1255 रुपये किया. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह ऑयल इंडिया (Oil India), यूनाइटेड स्पिरिट्स और हिंडाल्को पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

नैटको फार्मा पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1200 रुपये किया

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एडजस्टेड रेवेन्यू/PAT अनुमान से 2%/10% बेहतर

  • खराब फसल से एग्रोकैम पर भी असर

  • कोर बिजनेस PAT में ~20% की बढ़ोतरी

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार पर फोकस

ऑयल इंडिया पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • उत्तर-पूर्व में पाइपलाइन कनेक्टिविटी से गैस प्रोडक्शन बढ़ेगा

  • मैनेजमेंट को इंक्रिमेंटल गैस पर प्रीमियम प्राइसिंग लागू होने की उम्मीद

  • जुलाई से 7200 करोड़ रुपये Petchem कैपेक्स शुरू होने की उम्मीद

ऑयल इंडिया पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 775 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY26 तक 9 MMTOE का प्रोडक्शन टारगेट बरकरार रखना मकसद

  • FY25/FY26 में तेल उत्पादन बढ़कर 3.8mmt/>4mmt पर पहुंचने की उम्मीद

  • FY26 तक गैस उत्पादन 5bcm रहने की उम्मीद

  • नुमालीगढ़ रिफाइनरी दिसंबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर सिटी की राय

  • NEUTRAL रेटिंग को रखा बरकरार

  • घटती डिमांड से Q4 रेवेन्यू पर असर की उम्मीद

  • H2FY25 में रिकवरी की संभावना

  • प्रीमियमाइजेशन, उत्पादन बढ़ने से फायदे की उम्मीद

  • IPL फ्रैंचाइजी में ज्यादा मुनाफे की वजह से FY25-26 अर्निंग्स अनुमान को बढ़ाया

  • मध्य अवधि में ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव

LIC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1255 रुपये किया

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंडीविजुअल सेविंग्स बिजनेस में मोमेंटम से फायदा

  • FY2027E में नॉन-पार बिजनेस में मार्जिन घटकर ~45% पर पहुंचने की उम्मीद

LIC पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1270 रुपये

  • 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नए प्रोडक्ट लॉन्च होने से नॉन-पार सेगमेंट में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा

  • VNB मार्जिन में सुधार की उम्मीद

  • नॉन-पार सेगमेंट के APE शेयर में सुधार

  • ऑपरेटिंग RoEV FY26 में घटकर 11.5% पर पहुंचने की उम्मीद

हिंडाल्को पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवालिस ने IPO के लिए प्राइस बैंड का ऐलान किया

  • नोवालिस की मार्केट कैप $10.8-12.6 बिलियन होने का पता चलता है

  • नोवालिस अलग सब्सिडियरी बनेगी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT