ADVERTISEMENT

CLSA'S Modi Stocks: BJP चुनाव जीती तो ये 54 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, ऐसे में मार्केट रैली का फायदा किन शेयरों को मिल रहा है और आगे किसको मिलेगा, CLSA ने एक लिस्ट तैयार की है, जिसे मोदी शेयर कहा है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी03:58 PM IST, 29 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश का लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, दूसरी तरफ शेयर बाजार भी नए रिकॉर्ड्स बना रहा है. इस बीच CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ब्रोकरेज फर्म ने 54 कंपनियों के शेयरों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे CLSA ने 'Modi Stocks' या मोदी शेयर कहा है. इन शेयरों को मोदी सरकार की पॉलिसी का भरपूर फायदा मिला है, अगर मोदी सरकार तीसरे टर्म में भी जारी रहती है, तो उसे आगे भी फायदा मिलता रहेगा.

CLSA ने अपने एक नोट में कहा है कि कुल मोदी शेयरों में से 90% ने बीते 6 महीने में रिटर्न मामले में निफ्टी को भी पछाड़ दिया है, बाकी शेयरों में 42% की तेजी देखने को मिली है.

क्या हैं मोदी शेयर?

F&O मार्केट में जिन 183 लिक्विड शेयरों में ट्रेडिंग होती है, उसमें 54 ऐसे शेयर हैं, जिनमें सीधे तौर पर मोदी सरकार की पॉलिसी का असर पड़ता है. वो कौन से शेयर हैं जिन्हें CLSA ने मोदी शेयर कहा है- उनमें L&T, NTPC, NHPC, PFC, ONGC, इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस, भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और रिलायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं.

कुल 54 कंपनियों में भी आधी कंपनियां सरकारी (PSU) हैं, CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 महीने में मोदी शेयरों का रिटर्न 49% रहा है, जबकि निफ्टी का रिटर्न महज 14% है. CLSA ने बीते 6 महीने की रैली को भी 'Election-focused rally' कहा है. अगर BJP सरकार तीसरे टर्म में भी एक मजबूत जनादेश के साथ वापसी करती है, तो इन मोदी शेयरों में तेजी आगे भी जारी रहेगी.

चुनाव का असर

  • F&O के 183 शेयरों पर नजर डालें तो चुनाव का सुरूर शेयर बाजार पर बीते 6 महीने में आया है. मौजूदा पार्टी के सत्ता में माहौल बनने से बाजार में भी तेजी देखने को मिली.

  • कुल 54 मोदी शेयरों में 90% में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला. बीते 6 महीने में इनमें ओवरऑल 49% की तेजी आई है.

  • F&O के बाकी 129 शेयरों में 58% ने अंडरपरफॉर्म किया है, जिससे पता चला है कि ये तेजी पूरे मार्केट में नहीं आई है.

  • मोदी सरकार की पॉलिसी से सीधा फायदा उठाने वाले शेयरों को भी सीधा फायदा मिला है. मोदी 3.0 होगा, इस भरोसे के चलते भी इन शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है. इनमें कैपेक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर लिंक्ड सेक्टर, PSUs और कॉरपोरेट हाउस शेयर हैं.

  • 54 मोदी शेयर, जो F&O मार्केट का कुल 30% हैं, में केवल 5 ने बीते 6 महीने में अंडरपरफॉर्म किया है. बाकी सभी 49 शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है.

चुनाव का मोदी शेयरों पर असर

निफ्टी में 14% की रैली के बीच मोदी शेयरों का परफॉर्मेंस 50% के करीब है, 4 जून को अगर मोदी सरकार फिर से बनती है तो इन्हीं शेयरों में आगे भी जोरदार तेजी देखने को मिलेगी.

CLSA की किसे BUY रेटिंग?

  • CLSA इंडिया एनालिस्ट्स ने PSU सेक्टर में ONGC, NTPC, NHPC, SBI, PFC, IGL और महानगर गैस खरीदने की सलाह दी है.

  • नॉन-PSU में अशोक लेलैंड, अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T और टैरिफ बढ़ने से भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और रिलायंस में तेजी आने का अनुमान है.

2H24 में बदलेगा माहौल, होगा बैंक पर फोकस

मोदी शेयरों में तेजी की एक बड़ी वजह चुनाव हैं. चुनाव के नतीजे का असर मोदी शेयरों पर साफ नजर आएगा.

लेकिन मोदी सरकार के आने से भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. इससे निवेशक मोदी शेयरों के अलावा भी अपना फोकस बना सकते हैं.

HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक पहले से ही इंडिया पोर्टफोलियो में हैं.

CLSA ने इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल्स, जोमैटो और डीमार्ट पर भारत में आने वाली तेजी से चढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में रखा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT