ADVERTISEMENT

Brokerage Report: इंश्योरेंस कंपनियों पर क्‍या है HSBC, नुवामा और नोमुरा की राय? जानिए IT कंपनियों का भी हाल

HSBC के मुताबिक, छोटी इंश्‍योरेंस कंपनियों की तुलना में बड़ी कंपनियों के लिए ग्रोथ में मंदी रही. वहीं नोमुरा के मुताबिक, प्राइवेट प्लेयर्स ने पूरी इंडस्ट्री में लीड जारी रखी .
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:42 AM IST, 10 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए अगस्‍त का महीना पिछले साल की तुलना में अच्‍छा साबित हुआ. मासिक डेटा के मुताबिक, इंश्‍योरेंस कंपनियों की अगस्‍त में नई पॉलिसी बेचने से प्राप्‍त प्रीमियम से आय 22% बढ़कर 32,644 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि इंडिविजुअली जुलाई की तुलना में APE ग्रोथ कम है. इस बीच HSBC, नुवामा और अन्‍य ब्रोकरेज हाउसेज ने इंश्‍योरेंस कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है.

HSBC के मुताबिक, छोटी इंश्‍योरेंस कंपनियों की तुलना में बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए ग्रोथ में मंदी ज्‍यादा रही. वहीं नोमुरा (Nomura) के मुताबिक, प्राइवेट प्लेयर्स ने पूरी इंडस्ट्री में लीड जारी रखी. इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के अलावा टेलीकॉम और IT सेक्‍टर की कंपनियों पर भी ब्रोकरेज रिपोर्ट्स आई हैं.

इंश्योरेंस कंपनियों पर HSBC की राय

  • अगस्त 2024 डेटा

    • इंडस्ट्री की इंडिविजुअल APE ग्रोथ 16.3% से कम होकर 10.5% पर पहुंंची

    • प्राइवेट इंश्योरर्स की कुल APE ग्रोथ जुलाई में 18% से कम होकर अगस्त में 9% पर

    • इनडायरेक्ट टैक्स में कटौती इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए पॉजिटिव

    • ICICI प्रूडेंशियल, बजाज आलियांज और मैक्स लाइफ में इंडिविजुअल APE ग्रोथ बेहतर

इंश्‍योरेंस कंपनियों पर Nuvama की राय

  • अगस्त 2024 डेटा

    • प्राइवेट इंश्‍योरेंस कंपनियों के APE में LIC से भी ज्‍यादा ग्रोथ दर्ज हुई

    • इन कंपनियों ने FY25 में अब तक APE मार्केट शेयर में 314 BPS के सुधार के साथ 68.3% की ग्रोथ दर्ज की है

    • इन कंपनियों ने 5 साल का कंपाउंट एनुअल ग्रोथ 13.7% दर्ज किया

अब एक-एक कर के अलग-अलग कंपनियों पर नुवामा की राय जान लेते हैं.

  • LIC

    • इंडिविजुअल APE ग्रोथ के साथ प्राइवेट कंपीटिटर्स से कमतर प्रदर्शन. (सालाना आधार पर मात्र 1% रहा)

    • टोटल APE में सालाना आधार पर (YoY) 2.2% की ग्रोथ.

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस

    • इंडिविजुअल APE में YoY 9.8% की मामूली ग्रोथ दर्ज की गई

    • ग्रुप APE स्थिर रहा

    • APE मार्केट शेयर में 106 BPS की ग्रोथ

  • ICICI प्रूडेंशियल

    • टोटल APE में YoY 20% की ग्रोथ हुई

    • ग्रुप बिजनेस APE में 15.9% की गिरावट आई

    • APE मार्केट शेयर में 121 BPS का सुधार हुआ

  • मैक्स लाइफ

    • इंडिविजुअल APE में YoY 19.7% की ग्रोथ के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग

    • टोटल APE में 19.5% की ग्रोथ के साथ प्राइवेट पीयर्स से बेहतर प्रदर्शन

    • इंडिविजुअल APE मार्केट शेयर में 57 BPS की ग्रोथ हुई

  • SBI लाइफ

    • हायर बेस के चलते इंडिविजुअल APE ग्रोथ 3.9% YoY

    • हालांकि इंडस्‍ट्री/प्राइवेट इंश्‍योरेंस कंपनियों से कमतर प्रदर्शन

    • टोटल APE में YoY केवल 0.5% की ग्रोथ हुई

    • इंडिविजुअल APE मार्केट शेयर में 101 BPS की गिरावट

  • बजाज फिनसर्व

    • बजाज लाइफ की इंडिविजुअल APE में YoY 22.3% की ग्रोथ

    • टोटल APE में 18.8% की ग्रोथ

    • इंडिविजुअल APE मार्केट शेयर में 60 BPS का सुधार

इंश्योरेंस कंपनियों पर नोमुरा की राय

  • अगस्त 2024 डेटा

    • प्राइवेट प्लेयर्स ने पूरी इंडस्ट्री में लीड जारी रखी

    • अगस्त में प्राइवेट प्लेयर्स का मार्केट शेयर बढ़कर ~70% हुआ

    • बड़े प्‍लेयर्स में बजाज लाइफ इंश्‍योरेंस की ग्रोथ(22%) सबसे ज्यादा

    • मिड साइज प्लेयर्स में टाटा लाइफ ने 15% की ग्रोथ दर्ज की

    • बिड़ला सन लाइफ इंश्‍योरेंस ने भी 30% की ग्रोथ हासिल की

IT कंपनियों पर बर्नस्‍टीन की राय

  • इंफोसिस और TCS पर OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

    • TCS का टारगेट प्राइस (TP) 4,600 रुपये

    • 3% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

    • इंफोसिस का टारगेट प्राइस 2,100 रुपये

    • 11%  अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • बेहतर होती ग्रोथ और Gen AI का रेवेन्यू CAPEX में कर रहा है बढ़ोतरी

  • क्लाउड ऑप्टिमाइजेशन अब ग्रोथ के लिए कोई बाधा नहीं

डिक्सन टेक्नो. पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,696 रुपये

  • 30%  डाउनसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • कंपनी ने Acer के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है

  • लेनोवो के लिए मास प्रोडक्शन 3QF25 से शुरू होने की उम्मीद

  • FY26 तक कंपनी का IT हार्डवेयर रेवेन्यू को 3,500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य

वोडाफोन-आइडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 22 रुपये

  • 69% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्पेक्ट्रम और AGR पेमेंट्स पर चार साल के मोरेटोरियम से कैश फ्लो में राहत मिली

  • फंड जुटाने से कंपनी के पास दोबारा निवेश के लिए पर्याप्त कैपिटल

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT