मानसून के कारण डिमांड कमजोर होने पर सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी को वापस लिया जा सकता है. नोमुरा रिसर्च के मुताबिक, दक्षिण भारत में सीमेंट इंडस्ट्री ने दाम में बढ़ोतरी की थी. लेकिन हाल ही में की गई कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाएगा क्योंकि मानसून के कारण डिमांड कमजोर है.
सीमेंट कंपनियों ने महीने के मध्य में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसमें पैन इंडिया ट्रेड की कीमतें 17 रुपये प्रति बैग बढ़कर 347 रुपये प्रति बैग हो गईं, जो अगस्त की शुरुआत और जुलाई की समाप्ति की कीमतों की तुलना में 5% और 3% की बढ़ोतरी है.
22 अगस्त को बताया गया था कि ये बढ़ोतरी ट्रेड की कीमतों में महीने-दर-महीने 2% की गिरावट और जनवरी 2019 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आने के बाद हुई है. इसके साथ ही ये घोषणाएं कीमतों में बढ़ोतरी के बजाय आगे की नरमी को रोकने के लिए की गई हैं.
नोमुरा के मुताबिक, आमतौर पर मानसून में डिमांड में कमी के कारण कीमतों में इस तरह की बढ़ोतरी को वापस ले लिया जाता है और हमें उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा. दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में कीमतों में बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है. उसके बाद उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में बदलाव हुआ है.
नोमुरा के मुताबिक, दक्षिणी इलाके में मार्केट शेयर के लिए होड़ के बीच कीमतों में 25 रुपये/ बैग की बढ़ोतरी की गई, लेकिन अब्जॉर्प्शन अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. हम दक्षिण में चल रहे मार्केट शेयर के कंपटीशन के चलते अब्जॉर्प्शन के बढ़ने की संभावना कम है, हालांकि बेंगलुरू और केरल में आश्वस्त हैं.
ब्रोकरेज ने बताया कि सेंट्रल रीजन में डिमांड बढ़ रही है क्योंकि मध्यम बारिश राहत लेकर आई है.
नोमुरा ने श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स और द रामको सीमेंट्स को 'buy' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने नुवोको विस्टास कॉर्प को 'neutral' रेटिंग दी है और डालमिया भारत को 'reduce' रेटिंग दी है.