गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) का IPO 2 से 4 सितंबर के बीच खुलेगा.IPO का प्राइस बैंड 503-529 रुपये/शेयर तय किया गया है. कंपनी के शेयर्स NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बालकिशन जालान के मुताबिक, 'कंपनी चेन्नई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए IPO से मिले पैसों का उपयोग करने की योजना बना रही है.'
इश्यू खुला - 2 सितंबर
इश्यू बंद - 4 सितंबर
लिस्टिंग डेट- 9 सितंबर
प्राइस बैंड - ₹503- 529/शेयर
लॉट साइज - 28 शेयर
इश्यू साइज - ₹168 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू - ₹135.34 करोड़ रुपये
OFS - ₹32.59 करोड़
जालान कहते हैं, 'हमें फ्रेश इश्यू से 135.34 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें से 37 करोड़ रुपये चेन्नई प्रोजेक्ट, 11 करोड़ रुपये वाडा कैपेक्स और 46 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग किए जाएंगे. बचे हुए फंड का इस्तेमाल कॉरपोरेट खर्चों में किया जाएगा.'
DRHP के अनुसार, चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदुर में कंपनी 'हाई-टेंसाइल फास्टनर' और 'हेक्स बोल्ट्स' बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाना चाहती है.
FY24 में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का रेवेन्यू 202.54 करोड़ रुपये था. जबकि EBITDA मार्जिन 16.5% से बेहतर होकर 19% (YoY) पहुंच गया था. जालान का कहना है कि भविष्य में भी मार्जिन को बरकरार रखा जा सकेगा.
कंपनी 25 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी करती है. FY24 में कंपनी के कुल रेवेन्यू में 37.5% हिस्सेदारी एक्सपोर्ट की थी. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के लिए यूरोप एक बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है.