कलाना इस्पात (Kalana Ispat) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 19 सितंबर से खुल गया है. IPO में 32.59 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. इश्यू पूरी तरह से 49.38 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इस IPO के बारे में पूरी डिटेल्स जान लीजिए.
कलाना इस्पात का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 सितंबर से 23 सितंबर के दौरान खुला रहेगा. IPO अलॉटमेंट स्टेटस 24 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है. इसके बाद नॉन-अलॉटीज के लिए रिफंड दिया जाएगा और 25 सितंबर को सफल बोली लगाने वालों के अकाउंट्स में शेयरों को क्रेडिट किया जाएगा.
अभी IPO की लिस्टिंग 26 सितंबर को होना तय किया गया है. शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
कलाना इस्पात के IPO का प्राइस 66 रुपये/शेयर पर तय किया गया है. रिटेल निवेशक 2,000 शेयरों के मिनिमम लॉट साइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे कुल 1,32,000 रुपये का निवेश होगा. हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNIs) के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 2 लॉट या 4,000 शेयर हैं, जो कुल 2,64,000 रुपये होंगे.
स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट IPO की रजिस्ट्रार है. जबकि जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट IPO की बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर काम कर रही है. IPO के लिए मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है.
गुरुवार को कलाना इस्पात का ग्रे मार्केट प्रीमियम सुबह 7:54 बजे 10 रुपये था. ये IPO के प्राइस के ऊपर 15.15% की बढ़त दिखाता है. GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 76 रुपये/ शेयर है. GMP शेयर के लिए आधिकारिक प्राइस कोट नहीं है, ये अनुमान पर आधारित होता है.
कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2012 में हुई थी. कलाना इस्पात MS बिलेट्स और अलॉय स्टील बिलेट्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. कंपनी दो प्राइमेरी सेगमेंट्स- प्रोडक्ट्स की सेल और सर्विसेज की सेल में काम कर रही है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का सालाना उत्पादन 38,000 MT है.
कंपनी IPO से मिली राशि का इस्तेमाल TPSAT स्ट्रक्चर के तहत 4 MW DC और 3.5 MW AC ग्राउंड- माउंटेड सोलर पावर प्लांट को लगाने में करेगी. फंड्स का आवंटन अहमदाबाद में एक रोलिंग मिल शुरू करने में किया जाएगा. इसमें एक इंडस्ट्रीयल शेड का निर्माण और इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीदारी शामिल होंगे.
इसके अलावा फंड्स के कुछ हिस्से को सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए लगाया जाएगा.
FY24 में कलाना इस्पात का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 73.94 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में ये 83.35 करोड़ रुपये था.
FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.36 करोड़ रुपये था. इससे पिछले वित्त वर्ष में ये 50 लाख रुपये था.