ADVERTISEMENT

Netweb Technologies IPO: आज से कमाई का एक और मौका, निवेश से पहले इश्यू के बारे में जानिए सबकुछ

ताजा इश्यू में कुल 206 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर शामिल होंगे और OFS में 85 लाख शेयर शामिल होंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:51 AM IST, 17 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सुपरकंप्यूटर सिस्टम बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies) का IPO आज (17 जुलाई) से खुल गया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी की योजना 631 करोड़ रुपये जुटाने की है.

ताजा इश्यू में कुल 206 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और OFS में 85 लाख शेयर शामिल होंगे. प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कंपनी ने पहले ही 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्‍यू प्राइस पर 10,20,000 इक्विटी शेयरों का प्री-IPO प्लेसमेंट शुरू कर दिया है, जो कुल मिलाकर 51 करोड़ रुपये है.

कुल IPO साइज में से, 50% QIBs के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. बाकी 35% रिटेल निवेशकों को आवंटित किया जाना है. कर्मचारियों के लिए 20,000 इक्विटी शेयर अलग रखे गए हैं.

इश्‍यू डिटेल्‍स

  • इश्‍यू खुलने की तारीख: 17 जुलाई

  • इश्‍यू बंंद होने की तारीख: 19 जुलाई

  • फ्रेश इश्‍यू साइज: 206 करोड़ रुपये

  • OFS साइज: 425 करोड़ रुपये

  • फेस वैल्‍यू: 2 रुपये

  • प्राइस बैंड: 475-500 रुपये प्रति शेयर

    मिनिमम लॉट साइज: 30 शेयर

  • मैक्सिमम लॉट साइज: 1,95,000 शेयर

  • लिस्टिंग: NSE, BSE

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

  • Pre-IPO शेयरहोल्डिंग 5,19,43,980 है और IPO के बाद ये 5,60,63,980 हो जाएगी.

  • कंपनी के प्रमोटरों में से एक, चेयरपर्सन संजय लोढ़ा 28.60 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.

  • पूर्णकालिक निदेशक (Whole-Time Directors) नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा प्रत्येक 14.30 लाख-14.30 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.

  • इसके अलावा, अशोका बजाज ऑटोमोबाइल्स LLP के पास मौजूद 1,350,000 इक्विटी शेयर भी बेचे जाएंगे.

क्या करती है कंपनी

  • नेटवेब टेक्‍नोलॉजी कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई. ये हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) देने वाली दिग्गज भारतीय मूल की कंपनी है.

  • कंपनी के 3 सुपरकंप्यूटर दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने गए हैं. कंपनी का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है, जबकि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हरियाणा के फरीदाबाद में हैं.

  • कंपनी का का प्रमुख बिजनेस सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है. साथ ही एंटरप्राइज स्टोरेज सिस्टम, डाटा सेंटर सर्वर्स, HCS के लिए सॉफ्टवेयर और सर्विसेज भी देते हैं.

  • नेटवेब टेक्नोलॉजीज की सेवाएं लेने वालों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों में सूचना प्रौद्योगिकी, IT-सक्षम सेवाएं, मनोरंजन और मीडिया, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, नेशनल डेटा सेंटर, रक्षा उद्योग सहित सरकारी संस्थाएं और उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान वगैरह शामिल हैं.

पैसे का इस्तेमाल कहां होगा?

नेट फ्रेश इश्यू से जुटाए पैसे का इस्‍तेमाल कंपनी, सामान्‍य कॉरपोरेट उद्देश्‍यों के साथ, सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (SMT) लाइन के बिल्डिंग के सिविल निर्माण और इंटीरियर डेवलपमेंट के लिए करेगी. नए SMT प्रोडक्शन लाइन के लिए उपकरण और मशीनरी की खरीद के लिए इन पैसे का इस्‍तेमाल किया जाएगा. वर्किंग कैपिटल जरूरतों और कर्ज चुकाने के लिए भी इस राशि का इस्‍तेमाल होगा.

रिस्‍क फैक्‍टर्स

  • कंपनी अपने टॉप 10 कस्‍टमर्स पर बहुत अधिक निर्भर है, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में राजस्व में 57.80% का योगदान दिया था.

  • ये ग्राहकों के साथ लॉन्‍ग टर्म कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स में प्रवेश नहीं करता है, जिससे उन्हें कस्‍टमर रिटेंशन से संबंधित जोखिमों का सामना करना पड़ता है.

  • अधिकांश रेवेन्‍यू, सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम और निजी क्लाउड हाइपर-कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से प्राप्त होता है. पेशकश की मांग में किसी भी लॉस या गिरावट के परिणामस्वरूप व्यवसाय, विनिर्माण कार्यों से राजस्व और वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

  • कंपनी के पास घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई तुलनीय सूचीबद्ध सहकर्मी कंपनी नहीं है.

  • वित्त वर्ष 2023, 2022 और 2021 में इसका 'कैपिसिटी यूटिलाइजेशन' कम था. वास्तविक उत्पादन में कमी या लगातार उच्च उत्पादन प्राप्त करने में असमर्थता, कंपनी की स्थापित क्षमता के इस्‍तेमाल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.

IPO की शुद्ध आय का एक हिस्सा कंपनी की नई MST लाइन के लिए भवन के सिविल निर्माण और मशीनरी खरीद के के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा. यदि निर्माण की लागत, कार्यान्वयन में अप्रत्याशित देरी और उन्नयन से संबंधित लागत में वृद्धि अपेक्षा से अधिक है, तो इसका वित्तीय स्थिति, संचालन के परिणामों और विकास की संभावनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT