ADVERTISEMENT

स्विगी का लक्ष्य 10 करोड़ नियमित ग्राहक हासिल करना है: CEO श्रीहर्ष मजेटी

स्विगी अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि कंपनी को लगता हैं कि इस सेगमेंट में बाजार बहुत बड़ा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:45 PM IST, 04 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्विगी (Swiggy) के CEO श्रीहर्ष मजेटी को उम्मीद है कि भविष्य में 10 करोड़ कंज्यूमर महीने में 15 बार उसके प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे. कंपनी का मानना ​​है कि अगले दशक में फूड डिलीवरी बिजनेस अधिक मुनाफे वाला होगा.

मजेटी ने सोमवार को बेंगलुरु में स्विगी के बुधवार को खुलने वाले IPO से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज फूड डिलीवरी बिजनेस पर्याप्त बड़े स्तर पर है. इस कैटेगरी के 20% CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) की दर से बढ़ने की उम्मीद है, हमें लगता है कि ये दायरे में लंबे समय तक ग्रोथ करता रहेगा.

CEO ने कहा, 'अगले कुछ वर्षों में यूनिट इकोनॉमिक्स में सुधार और उसके बाद ऑपरेटिंग लीवरेज के साथ हमारा मानना ​​है कि ये बिजनेस अगले एक से दो दशकों में एक कम्पाउंडिंग बिजनेस होगा.'

फूड डिलीवरी बिजनेस बहुत बड़ा होगा और यूजर्स बेस में विस्तार होगा. जबकि भारत अभी चीन जितना बड़ा नहीं है. चीन में सबसे बड़े प्लेयर के पास फूड डिलीवरी ऐप का उपयोग करने वाले 50 मिलियन कंज्यूमर थे. भारत की कंजम्पशन की कहानी भी विकसित हो रही है, जो ये बताती है कि बिजनेस भी बड़ा होगा और अधिक मुनाफेवाला भी होगा.

CEO ने कहा कि हम निश्चित रूप से ऐसी दुनिया के बारे में सोचते हैं जहां 10 करोड़ कंज्यूमर महीने में 15 बार हमारा उपयोग करें. ये हमारे लिए एक रैली की तरह है और एक ऐसा विजन है जिसे हम प्राप्त करना चाहते हैं.

स्विगी अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि कंपनी को लगता हैं कि इस सेगमेंट का बाजार बहुत बड़ा है. IPO से पहले, मजेटी ने ये भी कहा कि निवेशक क्विक कॉमर्स अवसर के बारे में उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, 'क्विक कॉमर्स के बारे में बहुत सारे सवाल जिज्ञासा से आए हैं क्योंकि ये अभी तक एक तय चीज नहीं है. मुझे लगता है कि ये हाइपर ग्रोथ के दौर से गुजर रहा है और इसमें कई प्लेयर्स हैं.'

मजेटी के मुताबिक, सवाल इस बारे में हैं कि बाजार की संरचना क्या होगी, इस क्षेत्र में कितने प्लेयर्स होंगे, कैटेगरी में कितना चयन होगा और इस कैटेगरी में प्रॉफिटेबिलिटी का रास्ता कैसे खोजा जा सकता है.

स्विगी के IPO में 4,499 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 17.5 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. इस इश्यू की कीमत 371 रुपये से 390 रुपये/ शेयर के बीच होने की संभावना है. कंपनी इस इश्यू से 11,327.4 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT