ADVERTISEMENT

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को बंपर रिस्पॉन्स, पहले दिन 2 घंटे में ही पूरा सब्‍सक्राइब

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस इश्यू के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:57 PM IST, 12 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO लॉन्च होने के पहले दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. IPO दोपहर 12:15 बजे तक 1.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका था, इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है. IPO 14 जुलाई को बंद होगा.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस इश्यू के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने IPO से पहले एंकर इन्‍वेस्‍टर्स से 223 करोड़ रुपये जुटाए. इसने एंकर इन्‍वेस्‍टर्स को 25 रुपये प्रति शेयर की दर से 8.91 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए.

BSE सर्कुलर के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा, गोल्डमैन सैक्स, एडलवाइस ट्रस्टीशिप और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एंकर निवेशकों में शामिल हैं.

IPO की डिटेल्स

  • इश्यू खुला: 12 जुलाई (आज)

  • इश्यू बंद होगा: 14 जुलाई

  • इश्यू का कुल साइज: 500 करोड़ रुपये

  • फेस वैल्यू: 10 रुपये/शेयर

  • ऑफर फॉर सेल: जीरो

  • प्राइस बैंड: 23-25 रुपये

  • लॉट साइज: 600 इक्विटी शेयर

  • लिस्टिंग: NSE, BSE

कहां होगा IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?

RBI के नियमों के मुताबिक, स्मॉल फाइनेंस बैंकों को 500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ पर पहुंचने तक शेयर बाजार पर अपने इक्विटी शेयरों को लिस्ट करना होता है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने टीयर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगा. इसके अलावा इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल IPO से जुड़े खर्चों को पूरा करने में किया जाएगा.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का हिसाब-किताब

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की प्रमोटर इकाई- उत्कर्ष कोर इन्वेस्ट लिमिटेड ने FY2010 में NBFC के तौर पर अपने कामकाज की शुरुआत की थी. उसका फोकस उत्तर प्रदेश और बिहार में कर्जधारकों को माइक्रो लोन देने पर था.

  • प्रमोटर एंटिटी को FY2016 में RBI की ओर से स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने की इजाजत मिली. फिर, उसने 30 अप्रैल 2016 को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत की.

  • इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय वाराणसी में मौजूद है. FY23 में बैंक की लोन बुक 13,957 करोड़ रुपये है और इसी समय इसका डिपॉजिट बेस 13,710 करोड़ रुपये है.

  • कर्जदाता का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) रेश्यो FY23 में 3.23% पर रहा और नेट NPA रेश्यो (NNPA) 0.39% था.

  • बैंक माइक्रो लोन पेश करता है, जिसमें ज्वॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) लोन और इंडीविजुअल लोन शामिल हैं.

  • इसके साथ बैंक रिटेल अनसिक्योर्ड लोन जैसे बिजनेस, पर्सनल लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी पेश करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT