ADVERTISEMENT

Mutual Funds ने जिन स्‍टॉक्‍स पर लगाया दांव, उनमें 70% ने किया निराश! किसने कितना दिया रिटर्न, ये रहा पूरा हिसाब

जिन कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्‍सेदारी है, उनमें टॉप-50 में से 34 ने अपने निफ्टी-500 समकक्ष कंपनियों के ईयर-टू-डेट एवरेज से कम रिटर्न दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:58 AM IST, 08 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री की ओर से कई भारतीय कंपनियों पर भारी दांव लगाए जाने के बावजूद, टॉप स्‍टॉक्‍स में से करीब 70% ने काफी हद तक खराब परफॉर्म किया है. ऐसे 10 में से 7 शेयरों ने अपने जैसे दूसरे शेयरों की तुलना में बहुत ही कम रिटर्न दिया है.

जिन कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्‍सेदारी है, उनमें टॉप-50 में से 34 ने अपने निफ्टी-500 समकक्ष कंपनियों के ईयर-टू-डेट एवरेज से कम रिटर्न दिया है.

निफ्टी 500 कंपनियों ने वर्ष-दर-वर्ष (YoY) आधार पर 23.05% का औसत रिटर्न दिया है, लेकिन इन टॉप-50 कंपनियों का औसत रिटर्न तुलनात्मक रूप से पर काफी कम (3.52%) है.

किन शेयरों ने किया निराश?

ब्‍लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (Kalpataru Projects International Ltd.), वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries Ltd.) और ब्लू स्टार (Blue Star Ltd.) जैसे कई स्टॉक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं, लेकिन कई ब्लू-चिप स्टॉक्‍स के खराब परफॉर्म करने के चलते ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है.

इन स्‍टॉक्‍स में HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे स्‍टॉक शामिल हैं, जिनमें म्‍यूचुअल फंड की हिस्‍सेधारी 24%, 29% और 23% है. इन स्‍टॉक्‍स का परफॉर्मेंस खराब होने के चलते अंडरपरफॉर्मिंग ट्रेंड बढ़ा है.

  • सिएंट (Cyient Ltd.), जिसमें म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 23% है, इस साल अब तक 25.02% की गिरावट के साथ सबसे आगे है.

  • इसके बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas) में 23.63% की गिरावट है.

  • बिरलासॉफ्ट और सोनाटा सॉफ्टवेयर (जिनमें म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 19% है) में इस साल अब तक 15% से अधिक की गिरावट आई है.

  • PVR आइनॉक्स, इंडसइंड बैंक और JK लक्ष्मी सीमेंट के लिए हाई म्यूचुअल फंड स्‍टेक बेहतर नहीं रहा. इनमें 14.54%, 12.12% और 9.79% का निगेटिव रिटर्न देखा गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT