इन्वेस्टर और कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के दीपक शेनॉय के सितारे बुलंद हैं. उनकी कंपनी कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Capitalmind Financial Services) को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है. फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इसकी जानकारी दी. उन्होंने X पर लिखा कि ये मंजूरी कंपनी की दसवीं वर्षगांठ पर मिली है. शेनॉय ने इस अवसर के लिए SEBI का आभार व्यक्त किया है.
दीपक शेनॉय ने कहा कि "हम देश की तरक्की का फायदा उठाने के लिए टेक्नोलॉजी, साझेदारी और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं'. शेनॉय ने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य SEBI से फाइनल मंजूरी के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करना और कैपिटलमाइंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करना है.
बेंगलुरु की इन्वेस्टमेंट कंपनी कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के COO वशिष्ठ अय्यर ने कहा "हमारे दृष्टिकोण ने हमें अच्छी सेवा प्रदान करने, नए पारदर्शिता मानकों को स्थापित करने और नियमों का पालन करने में सक्षम बनाया है. टेक्नोलॉजी पर हमारा ध्यान हमें आगे रखता है, ये सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिले.
X पर शेनॉय ने फर्म के लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने लिखा कि भारतीय म्यूचुअल फंड निवेशकों की उभरती जरूरतों के हिसाब से " इनोवेटिव इन्वेस्टिंग अप्रोच" पेश करना शामिल है.
"हमारा लक्ष्य म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के विकास में योगदान करने के साथ तेजी से बढ़ते 4.5 करोड़ म्यूचुअल फंड निवेशकों की सेवा करना है. हम 64 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं.