ADVERTISEMENT

सेक्टोरल, थीमैटिक फंड्स ने दिया 80% से अधिक का रिटर्न, क्या हैं निवेशकों का आउटलुक

सबसे अधिक होल्डिंग वाले सेक्टर IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर हैं. इस कैटेगरी में स्कीम्स की संख्या भी अब तक बढ़कर 174 हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:35 PM IST, 14 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कुछ सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने 80% तक का रिटर्न दिया है. ये शानदार आंकडे़ अक्सर निवेशकों को एक पोर्टफोलियो बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. सेक्टोरल (Sectoral) और थीमैटिक (Thematic) कैटेगरी में जुलाई में 18,386 करोड़ रुपये का भारी निवेश हुआ, जबकि जून के लिए आंकड़ा 22,351 करोड़ रुपये था.

2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (mutual fund industry) में अब तक 106 नए फंड ऑफर थे. जनवरी से 26 से अधिक नए फंड ऑफर के लॉन्च के साथ, सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी म्यूचुअल फंड स्पेस में सबसे ज्यादा निवेश देखा गया है.

नए फंड ऑफर से ही 43,460 करोड़ रुपये का निवेश आया है. 2024 में अब तक इस कैटेगरी में कुल इनफ्लो 85,964.37 करोड़ रुपये है.

कौन-से हैं सबसे अधिक होल्डिंग वाले सेक्टर?

सबसे अधिक होल्डिंग वाले सेक्टर IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर हैं. इस कैटेगरी में स्कीम्स की संख्या भी अब तक बढ़कर 174 हो गई है.

कौन-सी थीम पर है निवेशकों का विश्वास?

बड़े पैमाने पर निवेशकों का विश्वास हासिल करने के साथ सेक्टोरल और थीमैटिक फंड लोगों की पसंद बन गए हैं. सेक्टोरल और थीमैटिक फंड पोर्टफोलियो वाले निवेशकों के पास इस कैटेगरी में बहुत सारे अवसर हैं. JRL मनी के को-फाउंडर विजय मंत्री ने कहा, 'कुछ स्कीम्स ने बहुत अच्छे नतीजे दिए हैं.

वे बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस , हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग जैसी स्कीम्स की सिफारिश करते हैं, जो उनका मानना है कि लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देंगे. मंत्री का मानना है की ये ऐसे स्कीम्स हैं जो बाजार में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, यहां तक कि लंबी अवधि में भी.

फाइनेंशियल प्लानर का आउटलुक

शानदार रिटर्न के बावजूद, इस प्रकार के फंडों के लिए आपके पोर्टफोलियो की जोखिम सहने की क्षमता को परखे बिना एक्सपोजर बढ़ाना खतरनाक हो सकता है.

ज्यादातर निवेशक रिटर्न का पीछा कर रहे हैं, थीम का नहीं. एक निवेशक को रिटर्न का पीछा करने के साथ-साथ डाउनसाइड प्रोटेक्शन के बारे में सोचने की जरूरत है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT