ADVERTISEMENT

राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, स्‍टॉक में लगा अपर सर्किट

साल 2001 में राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज में 88 रुपये के भाव पर 15% हिस्‍सेदारी खरीदी थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:19 PM IST, 02 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

डी-मार्ट (DMart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मंगलवार को ओपन मार्केट डील के जरिये सिगरेट-मेकर कंपनी VST इंडस्ट्रीज में अतिरिक्त 1.4% हिस्सेदारी खरीदी.

BSE पर बल्‍क डील के आंकड़ों के अनुसार, टॉप इन्‍वेस्‍टर राधाकिशन दमानी ने 75.6 करोड़ रुपये में कंपनी के 2.22 लाख शेयर खरीदे.

पहले से ही बड़ी हिस्‍सेदारी

बिलियनेयर दमानी के पास पहले से ही अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म, ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स (Bright Star Investments Ltd.) के जरिये VST इंडस्‍ट्रीज में 25.95% शेयरहोल्डिंग है. वहीं, डेरिव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट (जहां दमानी भी डायरेक्‍टर हैं) के पास भी 4.76% इक्विटी है.

साल 2001 में राधाकिशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज में 88 रुपये के भाव पर 15% हिस्‍सेदारी खरीदी थी. बाद में उन्‍होंने कंपनी की अतिरिक्त 20% हिस्सेदारी के लिए उस समय शेयर के मार्केट प्राइस से 26% प्रीमियम के साथ 112 रुपये प्रति शेयर ऑफर किया था. इसके लिए ITC ने भी बोली लगाई थी. इसने 115 रुपये/शेयर पर पेशकश की और बाद में इसे बढ़ाकर 126 रुपये/ शेयर कर दिया था, लेकिन इसके बाद दमानी ने 151 रुपये/शेयर ऑफर करते हुए बाजी मार ली थी.

SBI म्यूचुअल फंड ने भी कंपनी में 2.25 लाख शेयर खरीदे और 1.45% हिस्सेदारी हासिल की. वहीं, DSP म्यूचुअल फंड और HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी करीब 1.61% और 1.29% कम की.

बड़े ट्रेड के बाद लगा अपर सर्किट

रिपोर्ट के अनुसार, 3,390 रुपये/शेयर के भाव पर ये डील्‍स हुईं. NSE पर बड़े कारोबार के बाद VST के शेयर में इंट्राडे में अपर सर्किट लग गया. बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.35% की गिरावट की तुलना में ये 20% बढ़कर 4,060.10 रुपये पर बंद हुआ.

सेल्‍फ मेड अरबपति हैं दमानी!

डी-मार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के फाउंडर राधाकिशन दमानी, मार्केट के मशहूर निवेशकों में से हैं, जिन्‍होंने हुरुन की इंडियन सेल्‍फ मेड एंटरप्रेन्‍योर लिस्‍ट में पहले पायदान पर जगह बनाई है. वहीं, फोर्ब्स के 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में भी दमानी 23 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा की संपत्ति के साथ 5वें स्‍थान पर जगह बनाई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT