अदाणी एंटरप्राइजेज ने NCD इश्यू को समय से पहले बंद करने की मंजूरी दे दी है. पहले ये NCD इश्यू 17 सितंबर को बंद होने वाला था. BSE पर कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज 1,000 रुपये फेस वैल्यू के 80 लाख रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर को 6 सितंबर, 2024 को बंद करने जा रही है.
आपको बता दें ये इश्यू 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 सितंबर, 2024 को बंद होना था. इस सिक्योर्ड रिडीम करने योग्य NCDs को BSE, NSE पर लिस्ट कराया जाना था.
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटा रही है. कंपनी 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 80 लाख NCDs जारी कर रही है. इसका साइज 400 करोड़ रुपये है और इसमें 400 करोड़ रुपये तक के ओवर-सब्सक्रिप्शन का विकल्प है. अब ये NCD इश्यू 17 सितंबर के बजाय 6 सितंबर को बंद हो जायेगा.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि समाचार पत्र विज्ञापन कंपनी द्वारा उन्हीं समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा, जिनमें प्री-इश्यू विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. NDTV प्रॉफिट ने बताया था कि अदाणी एंटरप्राइजेज के पहले पब्लिक रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर इश्यू को बिडिंग के पहले दिन 400 करोड़ रुपये के बेस इश्यू के मुकाबले 179.14% (या 1.79 गुना) सब्सक्राइब किया गया था.
बता दें गुरूवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर NSE पर 0.01% गिरकर 3,015.35 रुपये पर बंद हुए हैं.