ADVERTISEMENT

SEBI के एक्‍शन के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर, लगा लोअर सर्किट

मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के प्रोमोटर जग्‍गी ब्रदर्स को गंभीर आरोपों के चलते कंपनी में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर काम करने से रोक दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:34 AM IST, 16 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering Ltd.) के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया और ये रिकॉर्ड निचले स्तर ₹122.68 तक पहुंच गया.

इस गिरावट की वजह SEBI का बड़ा एक्‍शन है, जिसमें मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के प्रोमोटर जग्‍गी ब्रदर्स यानी अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को गंभीर आरोपों के चलते कंपनी में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर काम करने से रोक दिया है.

क्या है पूरा मामला?

SEBI ने प्रमोटर भाइयों पर फंड डायवर्शन (फंड के गलत इस्तेमाल) और रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने का आरोप पाया है. जांच में सामने आया है कि कंपनी ने 6,400 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) खरीदने के नाम पर ₹975 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन हकीकत में केवल 4,704 गाड़ियां ही खरीदी गईं, जिन पर ₹567.73 करोड़ खर्च हुआ. ऐसे में लगभग ₹200 करोड़ का हिसाब नहीं मिला, जिससे कंपनी की वित्तीय ईमानदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं.

SEBI की सख्त कार्रवाई

SEBI ने दोनों प्रमोटरों को कंपनी में किसी भी प्रमुख मैनेजमेंट पद पर काम करने से रोक दिया है. Gensol के स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक लगा दी गई है.

कंपनी के लेखा-जोखा (बुक्स ऑफ अकाउंट्स) और जुड़ी हुई संस्थाओं की गहराई से जांच के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करने का आदेश दिया है.

SEBI का ये कदम कंपनी में पारदर्शिता लाने और किसी भी अन्य गड़बड़ी का पता लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

निवेशकों में उहापोह

SEBI के आदेश के बाद निवेशकों का भरोसा डगमगाता दिखा. बुधवार सुबह 9:25 बजे तक Gensol का शेयर 5% गिरकर ₹122.68 पर कारोबार करता रहा. ये गिरावट उस समय देखने को मिली जब NSE निफ्टी 50 में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा था.

हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में करीब 86.67% की बढ़त हुई थी. लेकिन मौजूदा हालात ने बाजार में नेगेटिव सेंटीमेंट पैदा कर दिया है.

ट्रेडिंग में सुस्ती

बुधवार को कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कमजोर रहा. अब तक का कुल ट्रेड वॉल्यूम उसके 30-दिनों के औसत का सिर्फ 0.3 गुना रहा. साथ ही शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) केवल 10 पर पहुंच गया, जो बताता है कि स्टॉक इस समय काफी कमजोर स्थिति में है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT