शनिवार को शेयर बाजार (Stock Market) सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी. हालांकि ये ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट (DR) पर शिफ्ट नहीं होगी.
वहीं सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. शेयर बाजार की तरह करेंसी बाजार भी बंद रहेंगे. लेकिन कमोडिटी बाजार में MCX पर ट्रेडिंग शाम 5 बजे के बाद होगी.
दोनों एक्सचेंजों ने प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी है. पहले बताया गया था कि शनिवार को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए छोटे-छोटे दो सेशन में ट्रेडिंग की जा सकती है. लेकिन अब ये बताया गया है कि शनिवार को सामान्य दिनों की तरह मार्केट सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक खुला रहेगा.
सामान्यत: शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुले रहे हैं, जबकि शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. लेकिन इस हफ्ते शनिवार को बाजार खुले रहेंगे, जबकि 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शेयर बाजार बंद रहेंगे और इस दिन छुट्टी रहेगी.
NSE ने बताया है कि सोमवार NCDEX भी पूरी तरह बंद रहेगा, मगर MCX शाम 5 बजे के बाद खुलेंगे और उसमें ट्रेडिंग होगी.
बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी कर दी है. इस दिन केंद्र के सभी दफ्तर दोपहर ढाई बजे के बाद खुलेंगे.
कुछ राज्यों ने भी अपने यहां हाफ-डे और कुछ राज्यों ने फुल-डे की छुट्टी की घोषणा कर रखी है.