RIL – JIO FIN Demerger: मार्केट कैप कि लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फाइनेंशियल ब्रांच, JIO फाइनेंशियल सर्विसेज, आज मूल कंपनी से अलग हो गई. RIL के स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भाव भी सामने आ गए. डीमर्ज होने वाली Jio Financial Services (JFSL) का भाव प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत 261.85 रुपए प्रति शेयर रहा.
डीमर्जर के बाद रिलयांस इंडस्ट्रीज का शेयर NSE पर 2580 रुपये/शेयर पर खुला जबकि BSE पर ये 2589 रुपये/शेयर पर ओपन हुआ.
डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट (Reliance Strategic Investment) का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) होगा. डीमर्जर के तहत RIL के 1 शेयर पर जियो फाइनेंशियल का 1 शेयर मिलेगा.
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 1.15% चढ़कर 2853 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
इस सवाल का जवाब रिलायंस (Reliance) के डायवर्सिफाइड शेयरहोल्डर बेस में छिपा है. आपको बता दें कि RIL इस वक्त सबसे बड़े शेयरहोल्डर बेस वाली कंपनी नहीं है. ये जगह अब 48.13 लाख शेयरहोल्डर्स के साथ यस बैंक ने ले ली है. हालांकि रिलायंस के पास भी 32.6 लाख शेयरहोल्डर्स हैं. इसी गणित से ये फैसला निकला कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के भी उतने ही शेयरहोल्डर्स बना लिए जाएं जितने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास हैं.
लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल का शेयर निफ्टी से बाहर हो जाएगा. फिलहाल इसकी लिस्टिंग की तारीख तय नहीं हुई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 27 जुलाई, 31 अगस्त और 28 सितंबर को खत्म होने वाले F&O कॉन्ट्रैक्ट्स बुधवार को ही एक्सपायर हो गए. NSE के मुताबिक - 20 जुलाई को शेयर प्राइस डिस्कवरी के बाद नए फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स आएंगे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 20 जुलाई से दोबारा शुरू किए जाएंगे.
डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दिख रही है सुबह 10:33 बजे तक ये NSE पर करीब 2% उछलकर 2,627.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.