कैपिटलमाइंड के CEO और फाउंडर दीपक शेनॉय का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ-साथ मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स भी नई ऊंचाईयों को छुएंगे.
शेनॉय ने कहा, 'सेकंडरी मार्केट में बहुत संभावनाएं हैं, खासतौर पर मिड कैप और लार्ज कैप सेगमेंट में.' उन्होंने ये भी कहा कि भारत में लार्ज कैप स्टॉक्स मार्केट कैप के मामले में अमेरिकी बाजार के मिड कैप लेवल पर हैं. जब भारत की अर्थव्यवस्था में इजाफा होगा, तो कई कंपनियां अमेरिकी बाजार के लेवल तक पहुंचेंगी.
शेनॉय ने आगे कुछ सेक्टर्स पर सकारात्मक राय रखते हुए कहा, 'मैं थीम के तौर पर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर उत्साहित हूं. खासतौर पर डिफेंस बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग को लेकर. फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बड़े बदलाव आएंगे.'
बाजार ने हालांकि अस्थिरता दिखाई है, लेकिन शेनॉय का कहना है कि मिड कैप में हालिया रैली और बीते 4 महीने में मजबूत सरकारी पूंजीगत खर्च से ग्रोथ की संभावनाएं दिखाई देती हैं. उन्होंने कहा, 'बीती दो तिमाही में जिन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, उन्हें भी इस हलचल का फायदा मिल सकता है.'
शेनॉय ने कहा कि आमतौर पर दिसंबर के आखिर में ट्रेडिंग गतिविधियों में धीमापन आता है. लेकिन उनका अनुमान है कि जनवरी में ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी आएगी. उन्होंने कहा, 'जब कॉरपोरेट रिजल्ट्स आएंगे, तो अमेरिका में प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन और फरवरी में भारतीय बजट के दौरान हमें और ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा.'
कैपिटलमाइंड के CEO ने बाजार में संभावित करेक्शंस की भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'मार्केट अपसाइड और डाउनसाइड, दोनों ही तरफ अस्थिरता दिखा रहा है. हालांकि हमें कुछ करेक्शंस भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन मुझे कोई बहुत बड़ी गिरावट की गुंजाइश नहीं दिखती.'