ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने कहा कि FY25 में भारत के IT सर्विसेज सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रहेगी. उसका कहना है कि कमजोर डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग के बावजूद IT सेक्टर (IT Sector) पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. ब्रोकरेज ने कहा कि 'FY25(E) की रेवेन्यू ग्रोथ (Revenue) सबको हैरान कर सकती है'. MS ने ज्यादातर IT शेयरों के लिए FY25 के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान दूसरे ब्रेकरेजेज से 1 से 3.9% ज्यादा रखा है.
मॉर्गन स्टैनली को FY25 में डबल डिजिट ग्रोथ के अनुमान से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है. और उसने इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनियों के लिए मार्जिन अनुमानों को भी बढ़ाया है. जोखिमों के घटने से कंपनियों ने कई बड़ी डील की हैं.
ब्रोकरेज ने लार्ज कैप शेयरों में HCL टेक्नोलॉजीज, LTI माइंडट्री, इंफोसिस पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है.
मॉर्गन स्टैनली ने Cyient पर रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है.
उसने विप्रो पर अंडरवेट की रेटिंग रखी है. इसके लिए कम वैल्युएशन को वजह बताया है.
मॉर्गन स्टैनली ने टेक महिंद्रा की रेटिंग को घटाकर अंडरवेट कर दिया है.
ब्रोकरेज ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और MphasiS पर इक्वल वेट रेटिंग दी है.
ER&D सर्विसेज के अंदर मॉर्गन स्टैनली ने टाटा Elxsi (इंडिया) के लिए अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है.
टेक महिंद्रा की रेटिंग को लेकर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि 'हमने रेटिंग को घटाकर अंडरवेट इसलिए किया है क्योंकि हाल-फिलहाल की अवधि में कंपनी के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का आउटलुक सही नहीं है. इसलिए हमें लगता है कि टेक महिंद्रा की रेवेन्यू ग्रोथ अन्य कंपनियों के मुकाबले कम रहेगी.'
मॉर्गन स्टैनली ने Cyient के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है. उसने कहा कि 'हमें लगता है कि कंपनी के लिए EPS अपग्रेड साइकिल जारी रहेगी. शेयर का प्रदर्शन इस साल अच्छा रहा है और पहले के मुकाबले प्रीमियम वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है.'
मॉर्गन स्टैनली को उम्मीद है कि पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में IT सर्विसेज कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रहेगी. उसका मानना है कि तिमाही के दौरान कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत रही है, जिससे आखिरी छह महीनों में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है.
MS को उम्मीद है कि HCL टेक्नोलॉजीज FY24 के लिए अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस को बरकरार रखेगी.
LTI माइंडट्री के लिए दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के ग्रोथ बेहतर रहेगी.
इंफोसिस पर मॉर्गन स्टैनली ने रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान जताया है.
विप्रो के लिए कंपनी ने FY24 में रेवेन्यू में कमजोर ग्रोथ की उम्मीद जताई है.
टेक महिंद्रा के लिए ब्रोकरेज ने मार्जिन में थोड़े सुधार की उम्मीद जताई है.