ADVERTISEMENT

Reliance Power Share: क्‍यों रॉकेट बने रिलायंस पावर के शेयर? लगातार तीसरे दिन उछल कर 52 वीक के हाई पर पहुंचे

Reliance Power Share: 5 जून 2020 के करीब जिसने इस स्‍टॉक में 20,000 रुपये डाले होंगे, उसके पास आज 5 लाख रुपये से ज्‍यादा का फंड बन गया होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:58 PM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछले कुछ वर्षों में कई कंपनियों के शेयरों ने उम्‍मीद से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. इन्‍हीं में से एक है, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (RPOWER Share). पिछले कुछ साल में ये स्‍टॉक मल्‍टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तीसरे दिन उछाल (Reliance Power Share Surge) देखने को मिल रहा है.

सोमवार को शेयर करीब 8% की उछाल के बाद ₹62.80 के स्‍तर पर पहुंच गया, जो कि 52 हफ्ते यानी एक साल का हाई लेवल है. शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी है और इस तेजी (Reliance Power Stock Rally) के पीछे बड़ी ट्रेडिंग वॉल्यूम और एक अहम रिन्‍युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट हासिल करना अहम कारण है.

तीन दिन में 21% का रिटर्न

रिलायंस पावर के शेयरों में बीते शुक्रवार को भी 11% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई थी. पिछले तीन दिनों में शेयर ने 21% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. सोमवार को खबर लिखे जाने तक करीब 61 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई.

नवरत्‍न कंपनी से मिला RW प्रोजेक्‍ट

रिलायंस पावर के अच्‍छे दिन आने के पीछे इसका रिन्‍युएबल एनर्जी सेक्‍टर में कदम बढ़ाना बड़ी वजह है. 28 मई को रिलायंस पावर ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस NU एनर्जीस (Reliance NU Energies Pvt Ltd) को सरकारी नवरत्न कंपनी SJVN से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. ये 350 मेगावॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट है, जो कि बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ होगा.

रिलायंस NU एनर्जीस ने ये प्रोजेक्ट 25 साल के लिए ₹3.33 प्रति यूनिट की तय कीमत पर हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी की क्लीन एनर्जी क्षमता में 600 मेगावॉट सोलर और 700 MWh बैटरी स्टोरेज जुड़ जाएगा. इसकी बदौलत कंपनी की कुल ग्रीन एनर्जी पाइपलाइन अब 2.4 गीगावॉट सोलर और 2.5 GWh BESS तक पहुंच गई है. यही नहीं, इसी के साथ रिलायंस पावर देश की सबसे बड़ी सोलर +बैटरी स्टोरेज कंपनी भी बन जाएगी.

5 साल में निवेशक हुए मालामाल!

एक समय ऐसा था, जब 450 रुपये के इश्‍यू प्राइस वाला ये शेयर 530 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ था. ये बात है फरवरी 2008 की. बहरहाल कंपनी काफी चढ़ाव-उतार से गुजरी और एक समय ऐसा आया, जब शेयर 2 रुपये के करीब पहुंच गए.

5 जून 2020 को रिलायंस पावर के शेयर 2.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. यानी उस समय जिसने इस स्‍टॉक में महज 4,000 रुपये डाले, वो पैसे आज एक लाख रुपये से ज्‍यादा बन गए होंगे. जिसने करीब 20,000 रुपये डाले होंगे, उसके पास आज 5 लाख रुपये से ज्‍यादा का फंड बन गया होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT