DOMS IPO: पेंसिल निर्माता के रूप में मशहूर भारतीय स्टेशनरी कंपनी डोम्स (DOMS Industries Pvt.) जल्द ही अपना IPO (Initial Public Offering) ला सकती है. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि IPO के जरिये 'डोम्स' 200 से 300 मिलियन डॉलर यानी 1600-2400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जून तक इसका IPO आने की संभावना है.
मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक, इटालियन फर्म फिला (Fabbrica Italiana Lapis ed Affini SpA) के स्वामित्व वाली कंपनी डोम्स शेयर बिक्री पर अपने सलाहकारों के साथ सलाह-मशविरा कर रही है. सूत्रों के अनुसार, इसी साल तक लिस्टिंग हो सकती है.
एक सोर्स ने अपनी पहचान न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि IPO लाने को लेकर विचार-विमर्श जारी है. IPO का साइज और उसकी टाइमलाइन बदल भी सकती है. हालांकि डोम्स और फिला के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी का जवाब नहीं दिया है.
आज जो कंपनी डोम्स के नाम से मशहूर है, उसकी शुरुआत 1975 में पेंसिल निर्माता RR इंडस्ट्रीज की स्थापना के साथ हुई, जो RR Group की प्रमुख फर्म है.
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, RR ग्रुप ने 2006 में स्टेशनरी ब्रांड DOMS लॉन्च किया और बाद में गुजरात के उंबरगांव में स्थित अपने ऑपरेशंस को समेकित करते हुए कंपनी का नाम बदलकर DOMS कर दिया.
ये कंपनी भारत में 15 से अधिक प्रोडक्शन फैसिलिटीज चलाती है. पेंसिल, इरेजर और रूलर समेत इसके प्रोडक्ट्स 50 से अधिक देशों में सप्लाई होते हैं.
गियोटो रंगीन पेंसिल और कैनसन पेपर बनाने वाली कंपनी फिला ने पहली बार 2012 में 59 लाख डॉलर के निवेश के साथ डोम्स में 18.5% हिस्सेदारी खरीदी थी.
इस इटालियन फर्म ने 3 साल बाद अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51% करने का फैसला लिया और इसी के साथ भारतीय स्टेशनरी निर्माता डोम्स की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई.