ADVERTISEMENT

बाजार के दिग्गजों ने Q4 में कहां लगाया दांव, ये शेयर रहे राधाकिशन दमानी, विजय केडिया की पसंद

राधाकिशन दमानी खपत को लेकर बुलिश हैं. मुकुल अग्रवाल रेलवे को लेकर उम्मीद रख रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:56 PM IST, 19 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार के दिग्गज भारतीय बाजार (Stock Market) को लेकर बुलिश हैं क्योंकि उन्होंने शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. वो कैपेक्स और प्रीमियमाइजेशन को लेकर दांव लगा रहे हैं. ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में 2023 में 48% की तेजी देखी गई है. राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) खपत को लेकर बुलिश हैं. मुकुल अग्रवाल (Mukul Aggarwal) रेलवे को लेकर उम्मीद रख रहे हैं. विजय केडिया (Vijay Kedia) टूरिज्म पर फोकस कर रहे हैं. डॉली खन्ना (Dolly Khanna) जनवरी-मार्च 2024 की अवधि के लिए अल्कोहलिक बेवरेजेज पर दांव लगा रही हैं.

राधाकिशन दमानी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक और प्रोमोटर राधाकिशन दमानी ने चारमीनार सिगरेट्स के मैन्युफैक्चरर VST इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ी दी है. पिछले कुछ सालों में दमानी ने कंपनी में लगातार अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. उन्होंने सबसे पहले मार्च 2016 में 25.95% हिस्सेदारी ली थी.

जनवरी 2024 में दमानी ने सिगरेट कंपनी में ओपन मार्केट डील के जरिए अतिरिक्त 1.4% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

मार्च 2024 में उन्होंने 3,689.96 रुपये/ शेयर पर अतिरिक्त 1.51% हिस्सेदारी खरीदे थे. जबकि HDFC म्यूचुअल फंड ने 3.3 लाख शेयर या 1.35% हिस्सेदारी 3,690 रुपये/ शेयर पर खरीदे थे. इससे FY24 के आखिर तक VST इंडस्ट्रीज में दमानी की कुल शेयरहोल्डिंग बढ़कर 35.8% पर पहुंच गई है.

मुकुल अग्रवाल

अग्रवाल ने ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में 5.53% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करके कंपनी में एंट्री ली है. ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19 मार्च 2024 तक 1,583 करोड़ रुपये है.

कंपनी न सिर्फ भारतीय रेलवे की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. बल्कि कुछ अन्य उद्योग के प्रोडक्ट्स का भी निर्माण करती है जिनमें सीट, बर्थ, फर्नीचर और अन्य कंपोनेंट शामिल हैं.

मई 2022 में कंपनी को 1,211.89 करोड़ रुपये में 2,964 वैगन का बड़ा ऑर्डर मिला था. मार्च 2024 में 91 वैगन के अतिरिक्त ऑर्डर का ऐलान हुआ था. इससे कुल ऑर्डर वैल्यू 1,249 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी के शेयर में पिछले छह महीनों के दौरान 134% की तेजी देखी गई है.

विजय केडिया

विजय केडिया ने महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसोर्ट्स इंडिया में 1% हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी में दूसरी बड़ी शेयरधारक गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल 2.6% हिस्सेदारी के साथ है.

हाल ही में महिंद्रा हॉलिडेज ने अपने सदस्यों के लिए छह नई जगहें जोड़ी हैं. कंपनी अपने फ्लैगशिप ब्रैंड क्लब महिंद्रा के जरिए कॉरपोरेट्स के लिए 25 साल की मेंबरशिप ऑफर कर रही है. 31 दिसंबर 2023 तक MHRIL के भारत और विदेश में कुल 106 रिसोर्ट्स हैं.

डॉली खन्ना

सोम डिस्टिलरीज चर्चा में तब आई जब बड़ी निवेशक डोली खन्ना ने मार्च 2024 में कंपनी में 1.14% हिस्सेदारी खरीदी थी. उनका पोर्टफोलियो पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं. अक्टूबर 2023 तक कंपनी की मध्य प्रदेश की बीयर इंडस्ट्री में 45% हिस्सेदारी है.

इसके साथ कंपनी को तमिलनाडु में प्रीमियम बीयर ब्रैंड्स की सप्लाई करने के लिए कर्नाटक एक्साइज की मंजूरी मिल गई है. अप्रैल 2024 में कंपनी ने कर्नाटक के प्लांट में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT