ADVERTISEMENT

Adani Ports Q3 Results: अदाणी पोर्ट्स के शानदार नतीजे, शेयर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इंट्राडे में कंपनी का शेयर 5.63% तक चढ़ा और 1,287.50 के उच्चतम स्तर तक चला गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:40 PM IST, 02 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया, जिसमें कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. अच्छे नतीजों के दम पर शेयर शुक्रवार को 3.6% चढ़कर 1262 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों में मुनाफा 65.22% बढ़कर 2,208.21 करोड़ रुपये रहा. जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक 2,193.6 करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था.

कंपनी की आय भी 44.6% बढ़कर 6,892.7 करोड़ रुपये रही थी.

अदाणी पोर्ट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 65.22% बढ़ा, 1336 करोड़ रुपये से बढ़कर 2208 करोड़ रुपये

  • आय 44.6% बढ़ी, 4,786 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,920 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59.21% बढ़ा, 3,011 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,186 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 62.91% से घटकर 60.48%

जेफरीज की शेयर पर राय

अदाणी पोर्टस पर जेफरीज ने अपने नोट में कहा कि कंपनी आने वाले वक्त में और मजबूत होती जाएगी. FY15 में 14% के मुकाबले अब कंपनी का मार्केट शेयर 26% हो गया है और आने वाले FY25E में ये 30% तक जा सकता है.

कंपनी का रेवेन्यू का 8% और EBITDA का 3%, लॉजिस्टिक्स से आता है और ये कंपनी का बढ़ने वाला क्षेत्र है.

मोतीलाल ओसवाल की शेयर पर राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, कंपनी के पास कार्गो मिक्स है, जिसमें स्टिकी कार्गो और कस्टमर बेस मौजूद है. कंपनी ने हाल ही में कुछ पोर्ट्स का अधिग्रहण किया है, जिससे FY23-26 के लिए 14% की ग्रोथ का अनुमान है.

रिसर्च फर्म के मुताबिक, 'इससे FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 19% से ज्यादा होगा'.

इंट्राडे में कंपनी का शेयर 5.63% तक चढ़ा और 1,287.50 के उच्चतम स्तर तक चला गया. आज का उछाल, 3 जनवरी 2024 के बाद का सबसे बड़ा उछाल है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 72 के करीब है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 21 एनालिस्ट में 19 ने कंपनी शेयर खरीदने और 2 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT