अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd.) ने दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये हैं. कंपनी को अच्छा मुनाफा तो हुआ ही है, साथ ही इसका EBITDA में 4 गुना का इजाफा हुआ है.
स्टॉक एक्सचेंज नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी को 311 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान 131 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
अदाणी विल्मर की आय 18% बढ़ी है. अब ये 12,267 करोड़ से बढ़कर 14,460 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, कंपनी का मार्जिन 1.2% से बढ़कर 3.9% हो गया है.
131 करोड़ के घाटे के मुकाबले 311 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 18% बढ़ी, 12,267 करोड़ से बढ़कर 14,460 करोड़ रुपये
EBITDA 4 गुना बढ़ा, 144 करोड़ से बढ़कर 566 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 1.2% से बढ़कर 3.9%