ADVERTISEMENT

ICICI BANK Q2 EARNINGS: उम्मीद से बेहतर नतीजे, साल दर साल मुनाफा 14.5% बढ़ा, NPA भी कम हुआ

बैंक को ₹11,746 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि बाजार को ₹10,952 करोड़ की उम्मीद थी, नेट NPA भी घटकर 0.42% पर आ गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:42 PM IST, 26 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक बाजार की उम्मीदों के मुताबिक बेहतर दूसरी तिमाही नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा 14.5 परसेंट बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया है. सालाना आधार पर ये 10,261 करोड़ से बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग रिसर्च को 10,952 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी.

बैंक की NII यानी नेट इंट्रेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 18,308 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें 10 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई है.

ICICI बैंक के Q2 नतीजे

  • मुनाफा 14.5% बढ़ा, ₹10,261 से बढ़कर ₹11,746 करोड़ (YoY)

  • ब्लूमबर्ग रिसर्च का अनुमान ₹10,952 करोड़ मुनाफे का था

  • NII 10% बढ़ा, ₹18,308 करोड़ से बढ़कर ₹20,048 करोड़ (YoY)

  • नेट NPA 0.43% से घटकर 0.42% (QoQ)

  • ग्रॉस NPA 2.15% से घटकर At 1.97% (QoQ)

अच्छी खबर नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स के मोर्च पर भी मिली है. दूसरी तिमाही में बैंक का ने NPA तिमाही आधार पर 0.43 परसेंट से घटकर 0.42 परसेंट पर गया है. ग्रॉस NPA भी 2.15 परसेंट से घटकर 1.97 हो गया है.

हालांकि इस तिमाही प्रोविजंस दोगुना बढ़कर 1,233 करोड़ रुपये हो गया है.

जून तिमाही में 5,916 करोड़ रुपये की तुलना में दूसरी तिमाही में ग्रॉस NPA 5,073 करोड़ रुपये रहा है. दूसरी तिमाही के दौरान राइट-ऑफ और खराब एसेट्स की बिक्री को छोड़कर NPA की वसूली 3,319 करोड़ रुपये रही है. बैंक ने 3,336 करोड़ रुपये के ग्रॉस NPA को राइट-ऑफ किया है.

अच्छी लोन ग्रोथ से बैंक के प्रदर्शन सुधरा है. बैंक के घरेलू ग्रॉस एडवांस में सालाना 15% की बढ़ोतरी हुई है और ये 12.77 लाख करोड़ रुपये हो गई है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT