ADVERTISEMENT

ITC Q4 Results: आय को छोड़कर हर मोर्चे पर कमजोर रहे नतीजे; मुनाफा और मार्जिन घटा

मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1.1% (YoY) बढ़कर 16,579 करोड़ रुपये और मुनाफा 1.3% घटकर 5,020 करोड़ रुपये रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:53 PM IST, 23 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने मार्च तिमाही में बाजार के अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए हैं. आय को छोड़ दें तो मुनाफे, EBITDA और मार्जिन में कंपनी के आंकड़े बीते साल के मुकाबले घटे हैं.

मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1.1% (YoY) बढ़कर 16,579 करोड़ रुपये रही. वहीं, कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1.3% घटकर 5,020 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का EBTIDA 0.8% (YoY) घटकर 6,162 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही मार्जिन भी 70 bps घटकर 37.2% हो गया है.

ITC Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.1% बढ़कर 16,579 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.3% घटकर 5,020 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% घटकर 6,162 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 37.9% से घटकर 37.2%

  • बोर्ड ने 7.5 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है.

सेगमेंट आधार पर कंपनी का बिजनेस

ITC के सिगरेट बिजनेस पर नजर डालें तो कंपनी की आय 7.7% बढ़कर 7,925 करोड़ रुपये रहा. वहीं, EBIT 5% बढ़कर 4,923 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कंपनी का मार्जिन 200 bps घटकर 62% हो गया है.

FMCG सेगमेंट में सिगरेट के अलावा अन्य FMCG बिजनेस में कंपनी का रेवेन्यू 7.2% बढ़कर 5,300 करोड़ रुपये रहा. EBIT 5% घटकर 477 करोड़ रुपये और मार्जिन 100 bps घटकर 9% रहा.

होटल सेगमेंट में कंपनी का रेवेन्यू 14.8% बढ़कर 898 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इसके साथ ही EBIT 267 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मार्जिन 400 bps बढ़कर 30% हो गया है.

शेयर में उतार-चढ़ाव

ITC शेयर में गुरुवार को तिमाही नतीजे जारी करने के बाद उतार-चढ़ाव नजर आया. इंट्राडे में ये 444.90 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. वहीं, दबाव के चलते ये 436.55 के निचले स्तर तक भी आया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT