ADVERTISEMENT

L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा

इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर में मजबूत परफॉर्मेंस के चलते कंपनी ने शानदार नतीजे दर्ज किए. हालांकि कंपनी के मर्जिन में हल्की कमी आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:37 PM IST, 08 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंपनी L&T ने चौथी तिमाही में उम्दा नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने हर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

L&T का मुनाफा 12.4% बढ़कर 5,013 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि ब्लूमबर्ग को 4,017.63 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी. कंपनी की आय भी 15% बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी ब्लूमबर्ग के अनुमान से ज्यादा है. कंपनी ने सिर्फ मार्जिन के फ्रंट पर कुछ निराश किया है. चौथी तिमाही में L&T का मार्जिन 11.7% से घटकर 10.8% पर आ गया है.

लार्सन एंड टूब्रो Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.4% बढ़ा, 4,459 करोड़ से बढ़कर 5,013 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 4,017.63 करोड़)

  • आय 15% बढ़ी, 58,335 करोड़ से बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 65,868.99 करोड़)

  • EBITDA 5.9% बढ़ा, 6,833 करोड़ से बढ़कर 7,234 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 7,156.99 करोड़)

  • मार्जिन 11.7% से घटकर 10.8%

L&T ने चौथी तिमाही में कुल 72,150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जो सालाना आधार पर 5% कम है. कुल ऑर्डर में 35% ऑर्डर विदेशी बाजारों से मिले हैं. घरेलू बाजार में कंपनी के ऑर्डर सालाना आधार पर 17% बढ़े हैं. कंपनी को नए ऑर्डर हाइड्रोजन, मेट्रो, अर्बन ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, सड़क, ब्रिज, रिहायशी इमारतें, रेन्युएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर में मिले हैं.

L&T की कुल ऑर्डर बुक 31% बढ़कर 302,812 करोड़ रुपये हो गई है. इस ऑर्डर बुक में 54% यानी करीब 1,63,112 करोड़ रुपये के ऑर्डर विदेशी बाजारों से हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT