ADVERTISEMENT

M&M Q2 Results: अनुमान मुताबिक रहे नतीजे, मुनाफा 13% बढ़ा

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 3,564 करोड़ के मुनाफे और 27,063 करोड़ की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी02:00 PM IST, 07 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितम्बर तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 13.2% बढ़ा और 3,393 करोड़ से बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आय में भी 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 24,395 करोड़ से बढ़कर 27,553 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बात करें EBITDA की तो इसमें 30% का बढ़ा उछाल देखने को मिला है, ये 2,993 करोड़ से बढ़कर 3,904 करोड़ रुपये हो गया है.

ब्लूमबर्ग रिसर्च के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 3,564 करोड़ के मुनाफे और 27,063 करोड़ की आय का अनुमान था.

M&M Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 13.2% बढ़ा, 3,393 करोड़ से बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये (3,564 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 13% बढ़ी, 24,395 करोड़ से बढ़कर 27,553 करोड़ रुपये (27,063 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 30% बढ़ा, 2,993 करोड़ से बढ़कर 3,904 करोड़ रुपये (3,747 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 12.3% से बढ़कर 14.2% (13.8% का अनुमान था)

नतीजों के बाद M&M का शेयर BSE पर दोपहर 1:25 बजे 0.52% गिरकर 2919.35 पर कारोबार करता दिखा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT