ADVERTISEMENT

Ola Electric Q4 Results: कंपनी की हालत खराब; घाटा 109% बढ़ा, रेवेन्यू 62% गिरा

Ola Electric Q4 Results: कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें ओला को भारी-भरकम नुकसान हुआ है. कभी नंबर-1 की पॉजिशन पर रहने वाली ओला आज तीसरे नंबर पर आ गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:17 PM IST, 29 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Ola Electric Q4 Results: ओला इलेक्ट्रिक ने चौथी तिमाही में बेहद खराब नतीजे जारी किए हैं. कंपनी की बिक्री घटकर आधे से भी कम हो गई है, जबकि घाटा दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है. आलम ये है कि कंपनी का घाटा उसकी आय से ज्यादा हो गया है. इन नतीजों से साफ पता चलता है कि कंपनी कितने मुश्किल में है.

आय में 61.7% की गिरावट

गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बेंगलुरु की इस ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का नेट लॉस 416 करोड़ रुपए से बढ़कर 870 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि आय भी 61.7% गिरकर 611 करोड़ रुपए की रह गई है.

EBITDA घाटे में हुई बढ़ोतरी

कंपनी के EBITDA घाटे में भी इजाफा हुआ है, 312 करोड़ रुपए से बढ़कर 695 करोड़ रुपए हो गया है. कभी नंबर-1 की पॉजिशन पर रहने वाली ओला आज तीसरे नंबर पर आ गई है.

कंपनी का मार्केट शेयर हुआ कम

कंपनी का मार्केट शेयर मई महीने में टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो ने ओला को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी का मार्केट शेयर लगातार गिर रहा है. मई महीने की बात करें तो कंपनी के पास 20% का मार्केट शेयर है, जबकि अप्रैल महीने में ये 22.1% था.

शेयर में दिखी मामूली बढ़त

गुरुवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर BSE पर 0.60% बढ़कर 53.24 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स 0.39% बढ़कर 81,633.02 अंक पर बंद हुआ. हालांकि रिजल्ट बाजार बंद होने के बाज जारी किया गया है. नतीजों का असर कल ओला के शेयर पर देखने को मिल सकता है.

ओला इलेक्ट्रिक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 61.7% घटकर 611 करोड़ रुपए

  • EBITDA घाटा 312 करोड़ रुपए से बढ़कर 695 करोड़ रुपए

  • घाटा 416 करोड़ रुपए से बढ़कर 870 करोड़ रुपए

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT