ADVERTISEMENT

Tata Motors Q1 Results: अनुमान से अच्छे रहे नतीजे, नेट प्रॉफिट 72.43% बढ़ा

टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 5.68% बढ़कर 1,08,048 करोड़ रुपये रहा है, ब्लूमबर्ग एनालिस्ट के पोल में आय का अनुमान 1,09,228.43 करोड़ रुपये का था.
NDTV Profit हिंदीगौरव
NDTV Profit हिंदी04:56 PM IST, 01 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही (Q1FY25) के शानदार नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.43% बढ़ा है. अब ये 3,301 करोड़ से बढ़कर 5,692 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में इस बार अनुमान 5,309.96 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का था.

पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 5.68% बढ़कर 1,08,048 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 1,0,2236 था. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट के पोल में आय का अनुमान 1,0,9228.43 करोड़ रुपये का था.

टाटा मोटर्स का जून तिमाही में EBITDA 14.38% बढ़ा, ये 15,509 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अनुमान 15,266.08 करोड़ रुपये का था.

टाटा मोटर्स Q1FY25 नतीजे (कंसो. YoY)

  • रेवेन्यू 5.68% बढ़कर 1,08,048 करोड़ रुपये रहा (ब्लूमबर्ग अनुमान 1,09,228.43 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA 14.38% बढ़ा, 15,509 करोड़ रुपये रहा (ब्लूमबर्ग अनुमान 15,266.08 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA मार्जिन 13.26% से बढ़कर 14.35% रहा (ब्लूमबर्ग अनुमान 14% का था)

  • नेट प्रॉफिट 72.43% बढ़ा, 3,301 करोड़ से बढ़कर 5,692 करोड़ रुपये रहा (ब्लूमबर्ग अनुमान 5,309.96 करोड़ रुपये का था)

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने CV कारोबार को अलग करने को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत मिरर शेयरहोल्डिंग वाली 2 लिस्टेड कंपनियां बनाई जाएंगी. ये डीमर्जर 12 से 15 महीने में पूरा हो जाएगा. प्रोजेक्ट के अनुसार PV कारोबार टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स द्वारा चलाया जाएगा, वहीं CV कारोबार टाटा मोटर्स द्वारा चलाया जाएगा.

नतीजों से पहले टाटा मोटर्स का शेयर सवा परसेंट की गिरावट के साथ 1,142.65 रुपये पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
लेखकगौरव
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT