ADVERTISEMENT

TATA Motors Q4 Results: नतीजे अनुमान से बेहतर; मुनाफा 51% गिरा, मगर EBITDA रहा पॉजिटिव

TATA Motors Q4 Results: EBITDA 16,545 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,644 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इसके अलावा मार्जिन 13.9% से बढ़कर 14% हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:14 PM IST, 13 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TATA Motors Q4 Results: चौथी तिमाही के नतीजों का मौसम चल रहा है. इसी बीच टाटा मोटर्स ने अपने Q4 नतीजे जारी कर दिए हैं, जो बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी को इस तिमाही में 8,470 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, इसमें सालाना आधार पर 51.7% की गिरावट देखी गई है, पिछले साल कंपनी को 17,552 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. हालांकि बाजार को 7662 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी. ऐसे में मुनाफा बाजार के अनुमान से ज्यादा रहा है.

इस Q4 में रेवेन्यू 1.2 लाख करोड़ का रहा है. कंपनी की आय इस तिमाही में 0.4% बढ़ी है. EBITDA 16,545 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,644 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इसके अलावा मार्जिन 13.9% से बढ़कर 14% हो गई है.

टाटा मोटर्स Q4 FY25 (स्टैंडअलोन, YoY)

  • रिवेन्यू 1.19 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपए

  • EBITDA 0.6% बढ़कर 16,644 करोड़ रुपए

  • मार्जिन 13.9% से बढ़कर 14%

  • नेट प्रॉफिट 51.7% घटकर 8,470 करोड़ रुपए

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

कंपनी के शेयर की बात करें तो नतीजे आने से पहले शेयर 1.73% की गिरावट के साथ 708 रुपए पर बंद हुआ. वहीं एक महीने के अंदर शेयर 14% चढ़ा और 6 महीने में 10% गिरा है.

ऐसा रहा JLR का प्रदर्शन

JLR की बात करें तो 770 करोड़ पाउंड यानी 86,125.47 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में आय 2.5% कम हुई है. वहीं EBITDA मार्जिन 15.3% पर रहे हैं. वहीं PBT 875 मिलियन पाउंड रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT