ADVERTISEMENT

TCS Q2 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफे में 1% की गिरावट

कंपनी का मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक नहीं रहा है और मुनाफा 1.1% घटा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:59 PM IST, 10 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सितंबर तिमाही (Q2FY25) नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं.

कंपनी का मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक नहीं रहा है और ये 1.1% घटा है. TCS का मुनाफा 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि कंपनी की आय में भी 2.6% की बढ़त देखने को मिली है. आय 62,613 करोड़ से बढ़कर 64,259 करोड रुपये रही है.

कंपनी का EBIT 4.9% बढ़ा है. अब ये 15,442 करोड़ से बढ़कर 16,194 करोड़ रुपये (15,995 करोड़ रुपये का अनुमान था) हो गया है. वहीं, EBIT मार्जिन 24.7% से बढ़कर 25.2% हो गया है.

कंपनी ने बताया कि H1FY25 में 11,000 कैंपस नियुक्तियां की गईं हैं. हम योजना के अनुसार ट्रेनी की नियुक्ति के लिए सही रास्ते पर हैं. हमने वित्त वर्ष 26 के लिए कैंपस हायरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

एट्रीशन दर बढ़ी, अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की एट्रीशन दर बढ़कर 12.3% रही है. अप्रैल-जून में ये 12.1% थी. नतीजों के साथ TCS ने 10 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. इसके साथ ही TCS की ऑर्डरबुक $8.6 बिलियन रही. तिमाही आधार पर ऑर्डरबुक 3.6% बढ़ी है. जबकि सालाना आधार पर इसमें 34.8% कि गिरावट आई है.

TCS Q2 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 1.1% घटा, 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ रुपये (12,543 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 2.6% बढ़ी 62,613 करोड़ से बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये (64,186 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 4.9% बढ़ा, 15,442 करोड़ से बढ़कर 16,194 करोड़ रुपये (15,995 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 24.7% से बढ़कर 25.2% (24.90% का अनुमान था)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT