दीपावली के त्योहारी सीजन (Diwali Festive Season) में आपको अगर अपने किसी खास या खुद के लिए ही कुछ गिफ्ट लेना हो, तो आप चाहेंगे ना कि आपके पास कुछ बेहतरीन डिस्काउंट ऑप्शन हों?
इस मौके पर अगर आपको 30-40% भारी छूट वाली सेल मिल जाए, फिर ICICI या SBI जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड से 10% तक और डिस्काउंट मिल जाए. या वॉलेट से पे करने पर जबरदस्त कैशबैक मिल जाए. आप इसमें खरीदारी प्वाइंट भी रिडीम करा सकें. मतलब, आधी से कम कीमत पर आपको फोन मिल जाएगा. तो है ना ये पांचों ऊंगलियां घी में रहने वाली बात.
लेकिन अब सिर्फ ये महज ख्याली पुलाव नहीं है. तैयार हो जाइए 8 अक्टूबर से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की 'महा-सेल' के लिए.
ऊपर जो हमने कैलकुलेशन बताया था,उसेे iPhone 14 से समझा जा सकता है. जो फोन अब तक 70,000 रुपये से ज्यादा पर बिक रहा था, वो इन दोनों सेल में लगभग आधे रेट में है.
एक-एक कर हम यहां दोनों से जुड़ी अहम जानकारी, अलग-अलग कैटेगरी वाइस डिस्काउंट, कार्ड पर मिलने वाली छूट और दूसरे फायदों के बारे में जानेंगे.
कब से शुरुआत- जैसा ऊपर बताया 8 अक्टूबर से ये सेल लाइव हो जाएगी. लेकिन अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले, 7 अक्टूबर को ही सेल खुल जाएगी. अमेजॉन का वायदा है कि इस बार की सेल (Amazon Great Indian Festival) में भर-भरकर इतना डिस्काउंट दिया जाएगा, जितना आजतक नहीं दिया गया.
कैटेगरी के हिसाब से डिस्काउंट-
एप्लायंस पर 65% तक छूट, कुछ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 80% तक डिस्काउंट
फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 50 से 80% तक छूट
अलग-अलग कैटेगरी की TVs पर 60% तक छूट
फर्नीचर पर 60% से 80% और स्पोर्ट्स आइटम पर 60% तक की छूट
मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट
मोबाइल को लेकर अमेजॉन ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि सेल में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स 5,699 रुपये से शुरू हो जाएंगे, जबकि 8,999 रुपये से 5G स्मार्टफोन की रेंज चालू हो जाएगी.
यहां तक कि iPhone 14 के कुछ वर्जन के 35,501 रुपये में सेल की बात कही जा रही है.
बैंक ऑफर्स और ट्रैवल डिस्काउंट
SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का सीधा डिस्काउंट मिलेगा.
जबकि अमेजॉन पे ICICI के जरिए 5% अनलिमिटेड कैशबैक लिया जा सकता है.
अगर कस्टमर नए कार्ड के लिए एप्लाई कर रहे हैं, तो उन्हें 2,500 रुपये का वैलकम रिवार्ड दिया जाएगा.
अमेजॉन पे गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 10% कैशबैक मिलेगा. जबकि अमेजॉन से ट्रिप प्लान करने वालों को फ्लाइट, होटल जैसे खर्चों में 40% तक कैशबैक की सुविधा भी दी जाएगी.
अन्य फायदे
अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 26 अक्टूबर से 'किक स्टार्टर डील्स' के तहत 26,000 प्रोडक्ट में खरीद का ऑप्शन होगा.
मोबाइल, TV, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीद पर अमेजॉन No Cost EMI का विकल्प दे रहा है. मतलब आप इंस्टालमेंट में बगैर ज्यादा पैसा चुकाए खरीदारी कर सकेंगे.
कब से शुरुआत- फ्लिपकार्ट ने अमेजॉन से पहले 8 अक्टूबर से अपनी सेल की घोषणा की थी. सेल 8 दिन बाद 15 अक्टूबर को खत्म होगी.
कैटेगरी के हिसाब से डिस्काउंट
इलेक्ट्रॉनिक्स पर 50% से 80% तक छूट
टैबलेट्स पर 70% तक डिस्काउंट
TV और दूसरे एप्लायंस पर 80% और 4K TV पर 75% तक छूट
हाउसहोल्ड आइटम पर 85% तक छूट
मोबाइल फोन पर 'महा-छूट'
बिग बिलियन सेल का सबसे बड़ा आकर्षण मोबाइल फोन होते हैं. सेल के दौरान iPhones पर भी भारी छूट दी जा रही है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी F34 5G, मोटो G54 5G, रियलमी C51, पोको M6 समेत अन्य फोन पर भी भारी छूट मिलने की खबर है. इस सेल में iPhone 14 सभी डिस्काउंट लगाकर करीब 34,399 रुपये में उपलब्ध होगा.
बैंक ऑफर्स और अन्य सुविधाएं
अगर कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज किया जाता है, तो ग्राहकों को तुरंत 10% डिस्काउंट मिलेगा.
वहीं पेटीएम कस्टमर्स पेटीएम, UPI और वॉलेट से कैशबैक पा सकते हैं.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पे लेटर फीचर भी सेल में काम करेगा. साथ ही EMI ऑप्शंस और आइटम की अदला-बदली पर भी अलग से डिस्काउंट होगा.
मतलब, अगर आप किसी प्रोडक्ट का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, तो ऑप्शन और डिस्काउंट के हिसाब से ये बढ़िया मौका है. तो देर किस बात की, तैयार रहिए अपने मनचाहे प्रोडक्ट को घर लाने के लिए.