दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीद ली है. ब्लूमबर्ग ने इंटरनेशनल न्यूजपेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.
इसके सौदे के लिए वॉलमार्ट ने 140 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है.
रिपोर्ट में न्यूयॉर्क हेज फंड द्वारा निवेशकों को लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है कि वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 140 करोड़ डॉलर का भुगतान किया.
WSJ के अनुसार, हाल के दिनों में हुए ट्रांजैक्शन में भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट की वैल्यू 3500 करोड़ डॉलर आंकी गई है, जो कि 2021 के 3800 करोड़ डॉलर के वैल्युएशन से कम है.
बता दें कि वॉलमार्ट ने 2018 में फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी के लिए 1600 करोड़ डॉलर का भुगतान किया था. अमेरिकी रिटेलर हाल के महीनों में भारत में ऑनलाइन रिटेलिंग में अपना जोर बढ़ा रही है.
वॉलमार्ट ने BQ Prime से बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि इसने टाइगर ग्लोबल से फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त शेयर हासिल कर लिए हैं और इस तरह कंपनी के शेयर में वॉलमार्ट की मेजॉरिटी बनी हुई है. कंपनी ने IPO लाने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में कहा है कि उनका फोकस इस पर बना हुआ है और ये सही समय पर आएगा.
पिछले कई वर्षों में टाइगर ग्लोबल की जो भागीदारी और समर्थन रहा है, वो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम फ्लिपकार्ट के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. जब हमने पहली बार निवेश किया था, तब की तुलना में आज भारत में अवसरों के बारे में हम और भी ज्यादा पॉजिटिव भविष्य देखते हैं.वॉलमार्ट
कंपनी ने कहा, 'हम फ्लिपकार्ट की प्रगति से प्रभावित हैं और लंबी अवधि के लिए एक हेल्दी, सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल व्यवसाय बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे इमर्जिंग और डायनैमिक मार्केट में फ्लिपकार्ट की ग्रोथ लगातार जारी रहे.'