ADVERTISEMENT

सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा! बैंक ने वापस लिया नोटिस, वजह भी जान लीजिए

बैंक ने रविवार को कहा था कि सनी विला के नाम से मशहूर जुहू की संपत्ति की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:57 PM IST, 21 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बॉलीवुड अभिनेता और BJP सांसद सनी देओल के बंगले की नीलामी संबंधी नोटिस को बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है. एक दिन पहले ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के जुहू(मुंबई) स्थित बंगले की ई-नीलामी का विज्ञापन जारी किया था.

24 घंटे के भीतर बैंक ने 'तकनीकी कारणों' का हवाला देते हुए विज्ञापन वापस ले लिया, जिसको लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. हालांकि बैंक ने बाद में बताया कि सनी देओल की ओर से बकाया राशि चुकाने की पेशकश की गई है.

25 अगस्त को ऑनलाइन की जानी थी नीलामी

बैंक ने रविवार को कहा था कि सनी विला के नाम से मशहूर जुहू की संपत्ति की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी.

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था. ये नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन की जानी थी.

बैंक की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सनी देओल के जुहू स्थित बंगले के अतिरिक्त, 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति (जिसमें सनी विला और सनी साउंड्स शामिल हैं) को भी नीलाम करने की तैयारी थी.

सनी साउंड्स, देओल्स के स्वामित्व वाली कंपनी है और ये लोन के लिए कॉर्पोरेट गारंटर है. वहीं, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र निजी गारंटर हैं.

रविवार को जारी नोटिस में कहा गया था कि 2002 के SARFAESI एक्‍ट के प्रावधानों के तहत नीलामी को रोकने के लिए देओल्स अभी भी बैंक के साथ अपने बकाया लोन का निपटान कर सकते हैं.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

बैंक की ओर से नोटिस जारी करने के 24 घंटे के भीतर इसे वापस लिए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने पूछा है कि नोटिस वापस लेने के लिए 'तकनीकी कारणों' को किसने ट्रिगर किया?

जयराम रमेश ने माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट 'X' पर लिखा, 'कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने BJP सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है.'

आगे उन्‍होंने लिखा, 'आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है.' उन्होंने सवाल किया, 'आखिर इन तकनीकी कारणों का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?'

कर्ज चुकाएंगे सनी देओल!

सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी के नोटिस को वापस ले लिया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज एक बयान में कहा था, 'अजय सिंह देओल उर्फ ​​सनी देओल की संपत्ति से जुड़ी बिक्री नीलामी के संबंध में ई-नीलामी नोटिस का शुद्धिपत्र तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.' बाद में बैंक ने बताया कि सनी की ओर से कर्ज चुकाने के पेशकश की गई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि एक्‍टर सनी देओल ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया राशि का निपटान करने की पेशकश की है. बैंक का ये बयान, 56 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने के लिए सनी देओल के स्वामित्व वाले बंगले की नीलामी वाली सार्वजनिक नोटिस वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया है. बैंक ने कहा है कि सनी देओल की ओर से 'नीलामी नोटिस' के अनुसार बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT