LPG Cylinder Price Cut: केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए हैं. मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इस फैसले का लाभ देश के सभी LPG उपभोक्ताओं को मिलेगा.
उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को पहले से ही खाते में मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी जारी रहेगी, जबकि कैबिनेट के ताजा फैसले का भी लाभ मिलेगा. यानी उन्हें एक गैस सिलिंडर पर 400 रुपये की राहत मिलेगी.
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए हैं.
उन्होंने कहा, 'ओणम और रक्षाबंधन के अवसर पर देश की करोड़ों बहनों को नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. LPG की कीमत 200 रुपये कम कर दी गई है.'
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गैस सिलिंडर की कीमत कम करने का ये फैसला आज से ही लागू होगा.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में घरेलू LPG सिलिंंडर की कीमत 1103 रुपये है. कोलकाता और मुंबई में LPG सिलिंडर के दाम 1129.50 रुपये और 1102.50 रुपये हैं, जबकि चेन्नई में ये 1118.50 रुपये में उपलब्ध है.
बता दें कि इससे पहले एक अगस्त को तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी, जबकि घरेलू गैस सिलिंडर पर राहत नहीं मिली .
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्लोगन पढ़ा- 'गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को PM मोदी ने दिया उपहार'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाएगा. महिलाओं को इसके तहत एक गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, रेग्युलेटर, पाइप वगैरह नि:शुल्क मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि पहले से ही उज्ज्वला योजना के तहत बहनों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. यानी अब उन्हें एक सिलिंडर पर कुल 400 रुपये की राहत मिलेगी.
इस योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में इस योजना की सब्सिडी पर कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा होती है.
कैबिनेट की बैठक में मिशन चंद्रयान-3 की कामयाबी पर भी चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'चंद्रयान मिशन की सफलता ने देश और दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ाया है. ये सफलता भारत की प्रगति का प्रतीक है.' उन्होंने कहा, 'कैबिनेट ने चंद्रयान 3 जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की है. अब 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा.'