ADVERTISEMENT

Cabinet Meeting: सरकार की किसानों को बड़ी सौगात; गेहूं, चना और मसूर समेत कई फसलों के MSP में ₹140 से ₹300 तक का इजाफा

सरकार ने बनारस में गंगा नदी पर मालवीय ब्रिज के रिप्लेसमेंट के तौर पर नया पुल बनाने का भी फैसला किया है. नए ब्रिज में 4 रेलवे लाइन और 6 लेन का हाईवे होगा. इसमें करीब 2,642 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:05 PM IST, 16 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों को भी बड़ी सौगात दी है. सरकार ने गेहूं, चना, मसूर समेत कई अहम फसलों के MSP में 140 रुपये से 300 रुपये तक की वृद्धि का ऐलान किया है. साथ ही बनारस में गंगा नदी के ऊपर नया ब्रिज बनाने का फैसला किया गया है, जिसकी लागत करीब 2,600 करोड़ रुपये होगी.

बढ़ाई गई MSP

सरकार ने गेहूं, चना, मसूर, जौ और सरसों के MSP में वृद्धि कर किसानों को बड़ी सौगात दी है. नई MSP कुछ इस तरह होंगी:

  • गेहूं की MSP 2,275 रुपये से बढ़ाकर 2,425 रुपये/क्विंटल की गई

  • चना की MSP 5,440 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये/क्विंटल की गई

  • मसूर की MSP 6,425 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये/क्विंटल की गई

  • सरसों की MSP 5,650 रुपये से बढ़ाकर 5,950 रुपये/क्विंटल की गई

  • जौ की MSP 1,850 रुपये से बढ़ाकर 1,980 रुपये/क्विंटल की गई

  • कुसम की MSP 5,800 रुपये से बढ़ाकर 5,940 रुपये/क्विंटल की गई

बनारस में नए पुल की घोषणा

सरकार ने बनारस में गंगा नदी पर मालवीय ब्रिज के रिप्लेसमेंट के तौर पर नया पुल बनाने का भी फैसला किया है. नए ब्रिज में 4 रेलवे लाइन और 6 लेन का हाईवे होगा. इसमें करीब 2,642 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. अनुमान के मुताबिक इससे सालाना 8 करोड़ लीटर डीजल का इंपोर्ट बचाया जा सके, जिसकी कीमत 638 करोड़ रुपये बैठती है.

मौजूदा मालवीय ब्रिज में रेल और रोड ब्रिज है. 2 लाइन रेल और 2 लाइन रोड की हैं. ये ब्रिज 137 साल पुराना है. नए ब्रिज से उत्तर, पूर्वी और पश्चिमी राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

इसके अलावा एक बड़े फैसले में कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा करने का ऐलान किया है. इस तरह DA मौजूदा बेसिक पे का 53% हो जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT