मुंबई के धारावी पुनर्विकास परियोजना (Dharavi Redevelopment Project) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस परियोजना के तहत पिछले सभी मानकों को पीछे छोड़ते हुए 63,000 से अधिक मकानों का सर्वे पूरा कर लिया गया है. ये आंकड़ा 2007-08 के पिछले सर्वे से काफी अधिक है, जिसमें लगभग 60,000 भूतल मकानों का सर्वे किया गया था.
स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) के तहत, पहले सिर्फ भूतल आवासीय मकानों को ही मुफ्त आवास हेतु पात्र माना जाता था. लेकिन धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत अब ऊपरी मंजिलों को भी इसमें शामिल किया गया है.
63,000 मकानों का डोर-टू-डोर सर्वे पूरा
95,000 से अधिक मकानों के लिए लैंड रिकॉर्ड जांच पूरी
89,000 मकानों को सर्वे नंबर प्रदान किए गए
ऊपरी मंजिलों और नई कैटगरी को शामिल किया गया
नए सर्वे में न केवल भूतल मकान शामिल हैं, बल्कि मौजूदा SRA इमारतें, रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) की जमीन पर स्थित झुग्गियां और धार्मिक संरचनाएं भी इसमें जोड़ी गई हैं. ये सर्वे धारावी पुनर्विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
हमने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ये पुनर्विकास योजना अब केवल भूतल आवासीय मकानों तक सीमित नहीं है, बल्कि ऊपरी मंजिलों को भी इसमें शामिल किया गया है. सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी धारावी निवासी छूटे नहीं.SVR श्रीनिवास, CEO, Dharavi Redevelopment Project
श्रीनिवास ने आगे कहा, 'अब हम सर्वे के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं. धारावी निवासी पुनर्विकास के पक्ष में हैं और सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं. जो लोग अभी तक सर्वे में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए. हम ऐसे मकानों का फिर से सर्वे नहीं करेंगे जिनके निवासियों ने बार-बार अनुरोध के बावजूद कागजात नहीं सौंपे.'
इस मेगा पुनर्विकास परियोजना को पूरा करने के लिए एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (NMDPL) का गठन किया गया है. ये संस्था लगभग 1.5 लाख नए आवासीय टेनामेंट्स का निर्माण करेगी.
NMDPL के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम सर्वे के समापन चरण में हैं. जिन निवासियों का सर्वे नहीं हो पाया है, उन्हें जल्द से जल्द आगे आना चाहिए. धारावीवासियों ने इस परियोजना को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और वे अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'
धारावी पुनर्विकास के तहत पात्र धारावी निवासियों को धारावी में ही फिर से बसाया जाएगा. हालांकि, जो लोग पात्र नहीं पाए जाएंगे, उन्हें धारावी के बाहर एक नई आधुनिक टाउनशिप में स्थानांतरित किया जाएगा. ये टाउनशिप मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में स्थित होगी और इसमें मेट्रो कनेक्टिविटी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.