ADVERTISEMENT

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की संभावना, मुंबई में मॉनसून जल्‍द! देशभर में कब मिलेगी गर्मी से राहत?

IMD के मुताबिक, 8 जून तक दिल्ली-NCR में धूल के साथ आंधी की स्थिति बन रही है. मौसम की ऐसी गतिविधि 8 जून को खत्म हो जाएगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:53 PM IST, 07 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिल्ली-NCR में लगातार भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को पारा थोड़ा कम रहा. आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवा की दिशा बदल कर पूर्वी होने के कारण गुरुवार को थोड़ी राहत रही. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. IMD ने कहा, 'धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंचने और और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना जताई गई है.

8 जून तक आंधी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्‍यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जून तक दिल्ली-NCR में धूल के साथ आंधी की स्थिति बन रही है. मौसम की ऐसी गतिविधि 8 जून को खत्म हो जाएगी.

9 जून से फिर हीटवेव की संभावना

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते गर्म और उमस भरी स्थिति फिर से वापस आने का अनुमान जताया है. सोमवार से दिल्ली में पारा एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस तक या इससे अधिक तक पहुंच सकता है. वहीं, हीटवेव का दौर भी फिर से शुरू हो सकता है. दिल्ली में मॉनसून आने में फिलहाल देर है. 25 से 30 जून के बीच दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है. मॉनसून की बारिश के बाद काफी राहत मिलने की उम्‍मीद है.

देश के बाकी हिस्‍सों में मौसम का हाल

देश के कई जिलों में भीषण गर्मी जारी है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ओरई में पारा 45 डिग्री के पार जा पहुंचा. ये देश में सबसे ज्‍यादा था. वहीं मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में 44 डिग्री, हरियाणा के रोहतक में 43.6 डिग्री, जबकि राजस्‍थान के पिलानी में 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मुंबई में मॉनसून की बारिश जल्‍द

महाराष्ट्र में माॅनसून की दस्तक के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है. IMD के मुताबिक, कोंकण में 6 जून को मॉनसून पहुंच चुका है और अगले चार दिन में पूरे महाराष्‍ट्र में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी.

मुंबई की बात करें तो यहां 9-10 जून तक माॅनसून की बारिश होने की उम्‍मीद है. IMD ने कहा, 'मॉनसून अगले 3-4 दिन में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्‍य हिस्सों तक पहुंचेगा. अगले 5 दिन में महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.'

30 जून तक पूरे देश में बारिश

मॉनसून का इंतजार पूरे देश को है. अन्‍य राज्‍यों की बात करें तो गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मॉनसून 15 जून तक पहुंचने की उम्‍मीद है.

IMD ने कहा, 'अगले 3-4 दिनों में मॉनसून तेलंगाना, कोस्टल आंध्र के हिस्सों को कवर करेगा. वहीं 5 दिनों के भीतर कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. केरल में शनिवार तक बहुत भारी बारिश की उम्मीद है.''

20 जून तक उत्तर प्रदेश और 25 जून तक राजस्थान और दिल्ली में भी माॅनसून पहुंच सकता है. वहीं 30 जून तक पूरे देश में बारिश शुरू होने की उम्मीद है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT