कोलकाता में 31 वर्षीय डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में BJP ने बुधवार को पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है. पार्टी ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद (हड़ताल) की अपील की है.
राज्य सचिवालय ‘नबन्ना' तक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के प्रयासों के दौरान मंगलवार दोपहर कई स्थानों पर पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुई थीं. कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं.
ये आंदोलन हिंसक होता दिख रहा है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, भातपारा इलाके में BJP नेता प्रियांशु नेता प्रियांगु पांडे को गोली लगी है. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के परगना जिले के भाटपारा इलाके में TMC कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया. बताया जा रहा है कि उन पर TMC कार्यकर्ता ने 6 राउंड फायरिंग की है. इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है.
मंगलवार को 'नबन्ना' पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. साथ ही पानी की बौछारें छोड़ने और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद BJP ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया.
छात्र संगठन 'पश्चिम बंग छात्र समाज' और असंतुष्ट राज्य सरकार के कर्मचारियों के मंच 'संग्रामी जौथा मंच' ने 'नबन्ना अभिजन' का आह्वान किया था. वहीं TMC ने आरोप लगाया कि ये BJP समर्थित विरोध था.
प्रदर्शनकारी कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
वरिष्ठ BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई में 17 महिलाओं समेत 160 से अधिक प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं. पुलिस ने दावा किया कि झड़पों में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल CV आनंद बोस से पश्चिम बंगाल में 'राष्ट्रपति शासन' लागू करने का आग्रह किया है.
BJP के स्टेड प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, 'हम सुबह से शाम तक की हड़ताल को आम हड़ताल में बदलने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि ये निरंकुश शासन लोगों की आवाजों और पीड़िता के लिए न्याय की मांग को अनसुना कर रहा है. न्याय के बजाय, ममता बनर्जी की पुलिस राज्य के शांतिप्रिय लोगों पर हमला कर रही है, जो केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल चाहते हैं.'
पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों से BJP के बंद का समर्थन न करने का आग्रह किया. ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा, 'सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग न लेने का आग्रह करते हैं. ये सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि सामान्य जीवन प्रभावित न हो.'
राज्य ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और सभी कर्मचारियों को, आपातकालीन स्थिति का सामना करने वाले या छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों को छोड़कर, 28 अगस्त को ड्यूटी पर आना होगा या अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस का सामना करना होगा. वहीं, TMC ने कहा कि BJP ने राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए हड़ताल का आह्वान किया है.
बता दें कि 9 अगस्त को 31 वर्षीय डॉक्टर के रेप और हत्या ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है, देश के कई हिस्सों में जूनियर डॉक्टरों ने इसका विरोध किया. उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय और अस्पतालों में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षा की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है.