इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी. उसके बाद अब लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन का मानना है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आप कब तक घर पर बैठे रहेंगे और आपकी पत्नी आपको निहारती रहेगी? ऑफिस आएं और काम करना शुरू करें. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो चाहेंगे कि लोग रविवार को भी काम करें. सुब्रह्मण्यन के इस स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस बीच आइए जानते हैं भारत समेत अन्य देशों में नागरिकों को कितने दिन और कितने घंटे काम करना पड़ता है...
हफ्ता- लगभग 35.9 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
हफ्ता- लगभग 36.6 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक.
हफ्ता- लगभग 46.1 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
हफ्ता: लगभग 32.3 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
हफ्ता: लगभग 36.6 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
हफ्ता: लगभग 38 घंटे
ऑफिशियल वर्क: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
हफ्ता: लगभग 46.7 घंटे
ऑफिशियल वर्क: रविवार से गुरुवार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
हफ्ता: लगभग 52 घंटे