ADVERTISEMENT

US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक और बढ़ोतरी के दिए संकेत

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज में दरें बरकरार, हालांकि फेड ने इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के दिए संकेत
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:30 AM IST, 21 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज को बरकरार रखा है. फेड का ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. 19 में से 12 फेड सदस्यों का मत इस साल एक बार और बढ़ोतरी का है.

FOMC ने ये साफ किया आने वाले समय जैसा उचित होगा उसी तरह से दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेंगे.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि आर्थिक गतिविधि मजबूती से बढ़ रही है. हाल के महीनों में जॉब्स की रफ्तार धीमी हुई है लेकिन मजबूती अभी भी बनी हुई है. फेडरल रिजर्व ने बताया कि बेरोजगारी दर में कमी आई है, लेकिन महंगाई अब भी ज्यादा है.

फेड के फैसले के बाद U.S. ट्रेजरी 2-ईयर यील्ड 5.135% तक बढ़ी, जो 2006 से अब तक सबसे ज्यादा है.

US फेडरल रिजर्व के ग्रोथ अनुमान में तेज उछाल और बेरोजगारी अनुमानों में तेज कटौती की गई है. फेड ने 2023 में मीडियन इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान जून के 1% के मुकाबले बढ़ाकर सीधे 2.1% किया. वहीं बेरोजगारी दर का अनुमान घटाया गया है. US फेडरल रिजर्व को 4.5% के बजाए अब 4.1% पीक जॉबलेस रेट का अनुमान है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

पॉलिसी स्टेटमेंट के बाद US फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये साफ किया कि जरूरत पड़ने पर फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है और ये आने वाले डेटा पर निर्भर करेगा कि दरें कितनी बढ़नी चाहिए.

पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

  • उचित हुआ तो FOMC दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार

  • दरों में आगे बढ़ोतरी का फैसला डेटा पर निर्भर होगा

  • रियल इंटरेस्ट रेट्स फिलहाल पॉजिटिव दायरे में

  • सॉफ्ट लैंडिंग को बेसलाइन अनुमान मानना उचित नहीं

  • मजबूत कंज्यूमर स्पेंडिंग के कारण GDP में बढ़ोतरी

  • GDP बढ़त का खतरा 2% महंगाई लक्ष्य पर देखना होगा

  • इकोनॉमिक अनुमान लगाना मुश्किल और काफी अनिश्चित

  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फेडरल रिजर्व काफी तेजी से आगे बढ़ा है

Source: U.S. Fed Chair Press Conference

ADVERTISEMENT

ब्रिटेन नई पेट्रोल, डीजल कारों की सेल पर बैन को टालेगा

ब्रिटेन नई पेट्रोल, डीजल कारों की सेल पर बैन को साल 2035 तक टालेगा.

Source: Bloomberg

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री घटी

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री 0.51% की गिरावट के साथ 2.14 मिलियन बैरल पर पहुंच गई है. US एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने ये जानकारी दी है.

Source: Bloomberg

ADVERTISEMENT

PM मोदी ने जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. मोदी ने बाइडेन के साथ G20 समिट में द्विपक्षीय बातचीत के दौरान उन्हें आमंत्रित किया.

Source: PTI

ADVERTISEMENT

लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास

लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास हुआ. बिल के पक्ष में 454 वोट और विपक्ष में 2 वोट पड़े.

Source: Sansad TV

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT