शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) मामले में एमके कॉमोट्रेड का रजिस्ट्रेशन रद्द किया.
Source: SEBI
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 82.47 रुपये पर बंद हुआ.
गुरुवार को ये 82.57 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी इंट्राडे लो के नजदीक 0.38% या 71 अंक टूटकर 18,563 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली हुई.
TOP GAINERS
इंडसइंड बैंक (+2.09%)
पावरग्रिड (+1.34%)
एक्सिस बैंक (+1.31%)
L&T (+0.97%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+0.91%)
TOP LOSERS
हीरो मोटोकॉर्प (-2.21%)
आयशर मोटर्स (-2.08%)
HDFC लाइफ (-2.05%)
डिविस लैब (-2.03%)
टाटा स्टील (-2.02%)
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च (ICAR) ने खेतों से निकले उत्पादन अमेजॉन फ्रेश के साथ बेचने पर समझौता किया.
Source: Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
10 रुपये की फेस वैल्यू वाला 1 शेयर बंटकर अब 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 शेयर हो जाएंगे.
15 करोड़ रुपये की शेयर कैपिटल 30 करोड़ रुपये हो जाएगी.
शेयरधारकों को हर 1 शेयर से 1 बोनस शेयर मिलेगा, जिससे कंपनी की कुल इश्यू कैपिटल 27.04 करोड़ रुपये हो जाएगी.
Source: Exchange filing