सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी और वैश्विक महाशक्ति के रूप में भारत के उभार के बीच देश का सबसे भरोसेमंद न्यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क लेकर आया है, अपना प्रमुख कार्यक्रम, 'NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी'.
21 और 22 अक्टूबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने. उन्होंने इस मौके पर NDTV नेटवर्क के 7वें चैनल NDTV World का भी शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'द इंडिया सेंचुरी' का अपना दूरदर्शी विजन साझा किया. इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के ग्लोबल लीडर्स और मार्केट के महारथियों के साथ मंथन होगा, भविष्य में भारत और दुनिया की दशा-दिशा पर.
NDTV नेटवर्क के सभी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इस समिट का लाइव प्रसारण हो रहा है और यहां आपको मिलेगी पल-पल की अपडेट. बने रहिए हमारे साथ.
कनाडा के साथ भारत के तनावपूर्ण संबंंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'भारत आगे बढ़ रहा है. कनाडा का मुद्दा एक सामान्य पश्चिमी मुद्दा और कनाडा स्पेसिफिक मुद्दा है. दुनिया के समीकरण बदल रहे हैं, अब गैर पश्चिम का भी बोलबाला है. पश्चिम को ये स्वीकार करने में समय लगता है.' उन्होंने कहा,
कनाडा के साथ जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे कुछ इतिहास है
लगता है कि राजनीति में चीजें कुछ दूसरी दिशा में चली गईं. हम उसके कुछ परिणामों को देख रहे हैं
जब कनाडा ने हमसे हमारे कमिश्नर की जांच के लिए कहा, तो हमने हाई कमिश्नर और डिप्लोटमैट्स को वापस बुला लिया
उन्हें भारतीय राजनयिकों से उन मुद्दों पर जानकारी इकट्ठा करने में समस्या है, जो हमें प्रभावित करते हैं, जबकि भारत में कनाडा के राजनयिकों के लिए ये नहीं होता है
वर्ल्ड समिट में NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास चर्चा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति, डिप्लोमैटिक अप्रोच के अलावा अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई अन्य विषयों पर बात रखी. उन्होंने कहा,
2030 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे
AI और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारतीय टैलेंट हर दिन बढ़ रहा है
मार्केट वेटरन रमेश दमानी के साथ बातचीत में दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर और मोबियस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड के चेयरमैन मार्क मोबियस ने निवेश को लेकर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की. उन्होंने कहा,
मैं PE को अब उस तरह नहीं देखता जैसा पहले देखा करता था
ऐसा इसलिए है क्योंकि PE का E पीछे की तरफ देख रहा है, ये एक अच्छा पैमाना नहीं है
कंपनी के लिए सबसे अच्छा पैमाना मैनेजमेंट की क्वालिटी है
आगे उन्होंने कहा,
अगर ध्यान से देखें तो भारत ने S&P में अमेरिका को पछाड़ दिया है
इमर्जिंग मार्केट्स अब भी विकसित मार्केट्स से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं
चीन की GDP नीचे चली गई है, जिसका असर उनके शेयर बाजार पर भी दिख रहा है
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एक राज भी खोला कि उनका जन्म भारत में हुआ था. तोबगे ने बताया, 'मेरे साथी भी इस बात को नहीं जानते हैं कि मेरा जन्म भारत में हुआ था. 1965 में मेरा जन्म कैलेपोंग में हुआ था. मेरे पैरेंट्स यहां पोस्टेड थे और इसी दौरान मेरा जन्म हुआ. मेरी KG से 10वीं तक की पढ़ाई भारत में ही हुई थी. मैंने 11 साल तक भारत में पढ़ाई की थी.'
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने कहा, 'भारत के नेतृत्व पर ग्लोबल साउथ को पूरा भरोसा है. भारत कई तरह की समस्याओं का हल निकालने वाला देश है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच के मुद्दों को सुलझा सकते हैं.'
NDTV के वर्ल्ड समिट की थीम को लेकर उन्होंने कहा, 'दुनिया को भारत की जरूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि आपने इस सेंचुरी सदी को भारत की सदी के रूप में पहचाना है.' भूटान के PM ने कहा, 'लोग कितने खुश हैं, ये ज्यादा मायने रखता है.'