भारतीय थल सेना को नया प्रमुख मिल गया है. वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (PVSM, AVSM) भारतीय सेना के नए प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से 30 जून को दोपहर बाद पदभार संभालेंगे. जनरल पांडे पहले 31 मई को रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया था.
उपेंद्र द्विवेदी ने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दी हैं. 19 फरवरी को उपेंद्र द्विवेदी ने थल सेना के उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था. बता दें द्विवेदी 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर थे.
मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा में हुई है. 1 जुलाई 1964 को जन्में नेशनल डिफेंस अकादमी के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 में सेना के इंफेंट्री (जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स) की 18वीं बटालियन में भर्ती हुए थे.
अपनी 40 वर्षों की सर्विस में उन्होंने देश भर में चुनौतीपूर्ण माहौल में कमान संभालने वाले पदों को संभाला है. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की कमान नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), DIG, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM), अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) और तीन GOC-इन-C प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. उन्होंने डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्ट्डीज में एम फिल किया हुआ है और उनके पास डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्ट्डीज और मिलिट्री साइंस में मास्टर्स की दो डिग्रियां भी हैं.